रोमांस के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान का करिश्मा आज भी ज्यों का त्यों बरकरार है। उनकी एक्टिंग और लुक्स के करोड़ों फैंस हैं। लेकिन हर इंसान को तरह शाहरुख खान को भी डर लगता है और वो डर उन्हें झूलों से लगता है। Kapil Sharma Show पर शाहरुख ने संजय लीला भंसाली की सुपरहिट फ़िल्म देवदास से जुड़ी एक घटना का जिक्र किया जब झूले पर एक सीन को फिल्माया जाना था। शाहरुख ने बताया कि वो झूले से इतना डर गए थे कि उन्होंने ऐश्वर्या राय के हाथ को लगभग नोच लिया था।
शाहरुख खान ने अपने डर के बारे में बताया, ‘मुझे झूले से इतना डर लगा था, इतना डर कि मैं रो पड़ूं। मेरे साथ हुआ भी ऐसा। मेरे साथ जो एक्ट्रेस थीं, उस सीन के अंदर मैं उनके हाथ नोच डालता था। मैं इतना डर जाता था। मुझसे झूले पर नहीं बैठा जाता, डर लगता है। देवदास में मेरा एक सीन है। वो सीन इतना लंबा था और चले जा रहा था।’
शाहरुख खान ने आगे बताया, ‘संजय लीला भंसाली बार- बार शूट कर रहे थे और दूर से झूला आ रहा था पानी के ऊपर। बेचारी ऐश्वर्या राय का हाथ मैंने कसकर पकड़ा हुआ था।’ शाहरुख खान के साथ शो पर आलिया भट्ट भी आईं थीं। आलिया ने बताया कि उन्हें अंधेरे से डर लगता है।
शो के होस्ट कपिल शर्मा ने शो के दौरान शाहरुख खान से पूछा कि वो कई महिला निर्देशकों के साथ काम कर चुके हैं तो क्या वो कभी गौरी खान (शाहरुख की पत्नी) के निर्देशन में काम करेंगे। उनकी इस बात पर शाहरुख खान ने कहा, ‘जैसी मेरी फ़िल्में चल रहीं हैं, ऐसा लगता है कि अब वो ही डायरेक्ट करेंगी, दूसरा कोई डायरेक्ट करने वाला है नहीं।’
शाहरुख खान की फिल्में पिछले सालों में कोई खास कमाल नहीं दिखा पाईं हैं। अंतिम बार उन्हें 2018 में आई फ़िल्म, ‘ज़ीरो’ में देखा गया था। फ़िल्म फ्लॉप रही थी। शाहरुख के फैंस के लिए साल 2021 अच्छा रहने वाला है क्योंकि इस साल उनकी कई फिल्में रिलीज होने वाली है। वो पठान, ब्रह्मास्त्र, ऑपरेशन खुकरी, डॉन 3 जैसी फिल्मों में नजर आएंगे।