साल 1955 में आई फ़िल्म, ‘देवदास’ एक कल्ट फिल्म मानी जाती है। दिलीप कुमार, सुचित्रा सेन, वैजंतीमाला, मोतीलाल जैसे बेहतरीन अभिनेताओं ने इस फिल्म को लोगों के दिलों में बसा दिया था। बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान जब बड़े हो रहे थे तब उनके पिता अक्सर ये बात उनसे कहा करते कि बड़े होकर वो ये फिल्म जरूर देखें। इस किस्से का जिक्र शाहरुख खान ने प्रभु चावला को दिए एक इंटरव्यू में किया था।

‘सीधी बात’ में प्रभु चावला ने शाहरुख खान से पूछा था, ‘दिलीप कुमार की देवदास और शाहरुख खान की देवदास… मैंने उनको देखा और आपको भी देखा पर शाहरुख खान दिलीप कुमार नहीं हो सकते और दिलीप कुमार शाहरुख खान नहीं हो सकते।’

उनकी बातों पर शाहरुख खान ने कहा था, ‘वो बहुत बड़े स्टार हैं, मैं उनकी तरह बन भी नहीं सकता। मैं अपनी ही एक जगह बना लूं तो मुझे खुशी होगी। मैं आपको एक उदाहरण देता हूं। मान लीजिए आपको मोहब्बतें बहुत पसंद है और आपने अपने लड़के को वो फिल्म दिखाई। 20 साल निकल गए और आपका लड़का कह रहा है कि एक बड़ी ही अच्छी फिल्म थी मोहब्बतें। और सब कह रहे हैं कौन सी मोहब्बतें?’

शाहरुख ने कहा था कि पुरानी फिल्में युवा पीढ़ी भूल जाती है, अच्छा सिनेमा उन्हें याद दिलाने के लिए वही फिल्में दोबारा बनाने की जरूरत होती है। उन्होंने बताया था, ‘जैसे मेरे मां, बाप…जब मैं बड़ा हो रहा था तब मेरे पिता हमेशा एक ही बात कहते थे कि बेटा जब तुम बड़े होगे ना तो देवदास देखना। तो उनके दिल में एक बात थी कि देवदास बड़ी फिल्म है। मेरे मां तो मुझे दिलीप कुमार ही मानती थीं।’

शाहरुख ने आगे कहा था, ‘उनकी हमेशा एक उम्मीद थी लेकिन मैंने कहा क्या देवदास यार। हमारे ज़माने की तो है नहीं। फिर मैंने फिल्म देखी। संजय लीला भंसाली ने उसका एक अपना प्रेजेंटेशन दिया। तब मुझे यकीन हुआ कि मेरे पिता की तरह एक पीढ़ी जरूर ऐसी होगी जो अपने बच्चों को देवदास दिखाना चाहती है।’

शाहरुख खान ने इसी फिल्म से जुड़ा एक किस्सा ‘द कपिल शर्मा शो’ पर सुनाया था। दरअसल शाहरुख खान को झूलों से डर लगता है और इस फिल्म का एक गाना झूले पर ही फिल्माया जाना था। उन्होंने डर के मारे ऐश्वर्या राय का हाथ नोच लिया था। शाहरुख ने बताया था, ‘मुझे झूले से इतना डर लगता था, इतना डर कि मैं रो पड़ूं। मेरे साथ ऐसा हुआ भी। मेरे साथ जो एक्ट्रेस थीं, उस दिन के अंदर मैं उनका हाथ नोच डालता था। मैं इतना डर जाता था। मुझसे झूले पर नहीं बैठा जाता, डर लगता है।’

उन्होंने आगे कहा था, ‘देवदास में मेरा एक सीन है। वो सीन इतना लंबा था। संजय लीला भंसाली बार बार शूट कर रहे थे और वो झूला आ रहा था पानी के ऊपर। बेचारी ऐश्वर्या का हाथ मैंने कसकर पकड़ा हुआ था।’