बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान स्टारर साल 2002 में आई संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित फिल्म ‘देवदास’ को आज पूरे हो गए हैं 13 साल।

इस फिल्म में शाहरुख खान ने देवदास की मुख्य भूमिका अदा कर सबको अपना दिवाना बना दिया था। ‘देवदास’ के 13 साल पूरे होने पर शाहरुख ने फिल्म को याद करते हुए…

एक डबस्मैश वीडियो बनाकर उसे अपने फैंस के साथ सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर शेयर किया।

SRK’s first Dubsmash video, on completion of 13 years of Devdas. . @instabollywoodmash . #instabollywoodmash #bollywood #srk A video posted by instaBollywood (@instabollywoodmash) on

साथ ही उन्होंने संजय, बिनोद, प्रकाशजी, बेला, माधुरी, ऐश, सरोजजी, वैभवी, इस्माइल, मोंटी और पूरी टीम को इस मास्टरपीस के लिए शुक्रिया अदा किया है।