बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान स्टारर साल 2002 में आई संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित फिल्म ‘देवदास’ को आज पूरे हो गए हैं 13 साल।
इस फिल्म में शाहरुख खान ने देवदास की मुख्य भूमिका अदा कर सबको अपना दिवाना बना दिया था। ‘देवदास’ के 13 साल पूरे होने पर शाहरुख ने फिल्म को याद करते हुए…
एक डबस्मैश वीडियो बनाकर उसे अपने फैंस के साथ सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर शेयर किया।
Saved by the candle….it’s kinda strange to do me by me…. https://t.co/34nbGhH9GA
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) July 11, 2015
वीडियो में शाहरुख ने ‘देवदास’ का डयलॉग ‘सबने कहा पारो को छोड़ दो, पारो ने कहा शराब छोड़ दो आज तो तुमने कह दिया हवेली छोड़ दो…’ बोला है। इसके साथ ही शाहरुख ने ट्विटर पर फिल्म देवदास का एक कोलाज भी पोस्ट किया है।
SRK’s first Dubsmash video, on completion of 13 years of Devdas. . @instabollywoodmash . #instabollywoodmash #bollywood #srk A video posted by instaBollywood (@instabollywoodmash) on
साथ ही उन्होंने संजय, बिनोद, प्रकाशजी, बेला, माधुरी, ऐश, सरोजजी, वैभवी, इस्माइल, मोंटी और पूरी टीम को इस मास्टरपीस के लिए शुक्रिया अदा किया है।
Thx Sanjay Binod Prakashji Bela Madhuri Aish Sarojji Vaibhavi Ismail Monty & whole team & Devbabu for the masterpiece pic.twitter.com/D44Q7V9Nzy
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) July 11, 2015
शाहरूख ने फिल्म में अपने साथी कलाकार जैकी श्रॉफ का भी शुक्रिया अदा किया। उन्होंने ट्वीट किया कि ‘मेरे पसंदीदा जग्गू दादा को खास शुक्रिया ‘हम ला इलाज हो गए चुन्नी बाबू’।
And a special thanx to my favourite Jaggu Dada…. “ Hum la ilaaj ho gaye Chunni Babu”
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) July 11, 2015