बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान रविवार को कुछ अलग ही अंदाज में नजर आईं। आम तौर पर मॉर्डन लुक्स और वेस्टर्स ड्रेस में नजर आने वाली सुहाना इस दिन बिलकुल अलग पारंपरिक पोशाक में दिखीं। मौका था बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के यहां आयोजित की गई पार्टी का। सुहाना यहां पर शाहरुख के साथ पहुंचीं तो सभी के आकर्षण का केंद्र बन गईं। उन्होंने पर्पल कलर की ड्रेस पहन रखी थी। इस पार्टी में सोनम कपूर, परिणीति चोपड़ा, संजय दत्त और विद्या बालन से लेकर कई बड़े सितारों के नाम थे। इन सभी सितारों का बच्चन परिवार की बहू ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन ने खुद स्वागत किया।
लेकिन जिस चीज ने इस माहौल में सभी का ध्यान अपनी ओर बनाए रखा वह थी शाहरुख खान की बेटी सुहाना। सैफ, शाहरुख, सलमान और आमिर की गिनती उन अभिनेताओं में होती हैं जिन्होंने लंबे वक्त तक इंडस्ट्री को संभाला है और ढेरों हिट फिल्में दी हैं। लेकिन अब लगता है कि उनके बाद उनके बेटे बेटियां ही इंडस्ट्री को संभालने वाले हैं।
पार्टी में जब सैफ सुहाना खान गाड़ी से उतरीं तो बह बहुत स्टनिंग लग रही थीं। सभी की नजरें उन्हीं पर थीं। पर्पल कलर की पारंपरिक ड्रेस में यहां पहुंचीं सारा बहुत कॉन्फिडेंट नजर आ रही थीं। हालांकि उनके वजनी लहंगे को संभालने में उन्हें थोड़ी दिक्कत जरूर पेश आ रही थी। तो आइए देखते हैं पार्टी के दौरान ली गईं सुहाना की कुछ खूबसूरत तस्वीरें।






