सुपरस्टार शाहरुख खान अपनी अपकमिंग फिल्म रईस की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने अपने को-स्टार नवाजुद्दीन सिद्दीकी को एक्टर में रत्न बताया है। गुरुवार को किंग खान अपने फैंस के साथ सवाल-जवाब के सेशन के लिए उपलब्ध थे। जिसमें एक ट्विटर यूजर ने उनसे पूछा कि उन्हें नवाज के साथ काम करके कैसा लगा? इसपर उन्होंने कहा कि नवाज भाई एक्टर्स में रत्न हैं और उनके साथ काम करके काफी मजा आया। दूसरे फैन ने पूछा कि शाहरुख खान ने दंगल देखी है या नहीं? इसपर उन्होंने जवाब दिया- मैं काम में बहुत बिजी था इसलिए अभी तक फिल्म नहीं देख पाया। लेकिन आमिर खान से वादा किया है कि खाली समय मिलते ही इसे जरूर देखूंगा। यह बहुत शानदार है जैसा कि हम सभी जानते हैं। फिल्म रईस में बादशाह रईस का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। जोकि शराब का अवैध कारोबार करता है। उनकी पत्नी के रोल में पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान दिखेंगी। वहीं पुलिस अधिकारी का किरदार नवाजुद्दीन सिद्दीकी निभा रहे हैं। राहुल ढोलकिया के निर्देशन में बनी यह फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है।
बता दें कि रईस फिल्म के मेकर्स ने फिल्म का एक नया गाना रिलीज किया है। उड़ी-उड़ी जाय नाम से यह गाना फेस्टिव मूड दिखाता है। इस गाने में उत्तरायण मनाया जा रहा है। गरबा करते शाहरुख खान और माहिरा खान अलग अंदाज में दिख रहे हैं। गाने में कुछ छोटे-छोटे पल शूट किए गए हैं जो दोनों की केमिस्ट्री को बखूबी दिखा रहे हैं।
इस गाने में शाहरुख खान को डांस करते देख आपको कभी खुशी कभी गम फिल्म का बोले चूड़ियां गाना याद आ सकता है। क्योंकि इस गाने में शाहरुख खान ने पठानी कुर्ता और सलवार पहनी है और साथ ही एक दुपट्टा है जो किंग खान के लुक को बेहतरीन बना रहा है। वहीं माहिरा गुजराती लहंगे में फुल देसी नजर आ रही हैं।
रईस के इस गाने को सुखविंदर सिंह, भूमि त्रिपेदी और करसन सगठिया ने अपनी आवाज दी है। गाने का म्यूजिक राम संपत ने दिया है। इस गाने के लिरिक्स जावेद अख्तर ने लिखे हैं। इसकी कोरियोग्राफी समीर और अर्ष तन्ना ने की है।
