Shahrukh Khan: सुपरस्टार शाहरुख खान बॉलीवुड के ‘किंग खान’ हैं। शाहरुख बताते हैं कि जब भी वह स्टेज पर परफॉर्म करने जाते हैं, वह कुछ सेकेंड्स अपनी आंखें बंद कर ईश्वर को याद करते हैं। इसके बाद वह स्टेज पर ‘आई लव यू आल’ कह कर रॉक करते हैं। शाहरुख खान अमिताभ बच्चन और उनके बीच के एक वाकया को शेयर करते हुए बताते हैं कि स्टारडम को लेकर बिग बी ने उन्हें एक पाठ पढ़ाया था।
AIB चैट शो में शाहरुख खान बताते हैं कि एक बार वह एक फंक्शन में गए थे उस वक्त उनके साथ वहां अमिताभ बच्चन भी मौजूद थे। शाहरुख की परफर्मेंस का वक्त होने वाला था। उस वक्त शाहरुख की उम्र कम थी। शाहरुख बताते हैं कि वहां अमिताभ बच्चन भी मौजूद थे। उनका भी परफॉर्मेंस होना था। शाहरुख बताते हैं कि वह अमिताभ बच्चन के पास गए, वह उनसे बात करना चहते थे।
शाहरुख ने बताया- ‘मैं उनसे पूछना चाहता था कि जब वह ऑन स्टेज जाने वाले होते हैं तो स्टेज पर जाने से पहले वह क्या करते हैं।’ शाहरुख खान ये भी बताते हैं कि वह ऑनस्टेज जाने से पहले क्या करते हैं। शाहरुख बताते हैं- ‘जब मैं स्टेज पर जाने वाला होता हूं तो 10 सेकेंड मैं भगवान के साथ होता हूं। आंखें बंद कर मैं उन्हें स्मरण करता हूं और फिर स्टेज पर बैंग करता हूं।’
शाहरुख खान बताते हैं – ‘मैंने अमित जी से पूछा- सर लास्ट थॉट जो स्टेज पर जाने से पहले आप सोचते हैं क्या होता है। तो उन्होंने कहा -हमम आखिरी चीज जो स्टेज पर जाने से पहले करता हूं, पैंट की जिप चेक करता हूं। मैं भी सभी एक्टर को यही बताना चाहूंगा कि यह जरूरी है। मैं स्टेज पर जाने से पहले ये करता हूं। अभी भी।’
शाहरुख ने आगे बताया- ‘अचानक अमित जी ने कहा, अब तुम बड़े स्टार बन गए हो। तुम कुछ भी करोगे, हमेशा गलत ही साबित होगें, इसलिए कभी भी कुछ ऐसा हो तो पहले ही हाथ जोड़कर माफी मांग लेना। मैं यंग था काफी उस वक्त तो मैंने कहा- अगर गलती मेरी न हो तो सर…तो वो बोले -वही तो कह रहा हूं तो माफी मांग लेना। और जहां जाओ झुक कर बात करना। अगर कोई तुमसे बदतमीजी करे, तुम्हें मुक्का मारे तो तुम उसको वापस मुक्का मारोगे तो पता है क्या होगा? मैंने पूछा क्या-बोलेंगे -तुम ड्रंक थे। मैंने कहा नहीं मैं नहीं था- तो अमितजी बोले- तुम थे। उन्होंने आगे कहा- पैसा तुम्हारे सिर पर चढ़ गया है। तुम इलीगल किस्म के आदमी हो, तुम करप्ट हो। ये सुनकर मैं डर गया मैंने कहा ये सब हो जाएगा मुझे नहीं बनना स्टार। तो मैंने पूछा -तो मैं क्या कर सकता हूं, वो बोले – कुछ भी नहीं। लेकिन मैं डर गया था, स्टार्स की भी अपनी लाइफ होती है, हमारा मन भी कुछ करने की चाह रख सकता है।’