माहिरा खान और शाहरुख खान चुपके-चुपके मुंबई से बाहर रईस की बची हुई शूटिंग पूरी कर रहे हैं। लेटेस्ट खबर यह है कि किंग खान दुबई में माहिरा के साथ रोमांटिक गानों की शूटिंग कर रहे हैं। उरी हमले के बाद क्या हुआ यह बात सभी लोग बहुत अच्छे से जानते हैं। इसके बाद सभी पाकिस्तानी कलाकारों को बैन कर दिया गया। यहां तक कि इसी वजह से महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने करण जौहर की फिल्म ऐ दिल है मुश्किल का ना केवल विरोध किया था बल्कि उसपर बैन लगाने की मांग की थी। इसकी वजह फिल्म में फवाद खान का होना था। हालांकि बहुत हंगामे के बाद यह फिल्म रिलीज हुई थी। शाहरुख खान की रईस से माहिरा खान को हटाने की मांग की गई थी। लेकिन फिल्म निर्माता ने मना कर दिया क्योंकि फिल्म के कई महत्वपूर्ण सींस की शूटिंग की जा चुकी थी। अब ऐसा लगता है कि कुछ सींस बच गए थे। उन्हें शाहरुख और माहिरा दुबई में शूट कर रहे हैं।
एक इंटरटेनमेंट पोर्टल के अनुसार जबकि सबकुछ शांत हो गया है। फिल्म के निर्माताओं ने फैसला लिया है कि वो माहिरा खान के साथ बचे हुए गाने की शूटिंग पूरी कर लेंगे। रईस में एक्ट्रेस किंग खान की लव इटरेस्ट का किरदार निभाते हुए दिखेंगी। लेकिन शूटिंग भारत के बाहर ऐसी जगह हो रही है जहां किसी को कोई आपत्ति नहीं हो वहां करने के बारे में सोचा गया। इसीलिए दुबई जाने का फैसला हुआ। अबु धाबी और बहरीन में पहले गाने की शूटिंग हुई। इसे बहुत ही सीक्रेट रखा गया। इनकी शूटिंग के बाद शाहरुख वापिस मुंबई आ गए। दोनों गानों की शूटिंग के बाद रईस पूरी हो गई है।
बता दें कि बॉलीवुड के ‘किंग खान’ शाहरुख की मूवी ‘रईस’ 25 जनवरी को रिलीज हो रही है। मूवी में शाहरुख के साथ आपको नवाजुद्दीन सिद्दकी भी नजर आएंगे। मूवी के हालही में जारी किए गए ट्रेलर को देखकर लग रहा है कि मूवी अवैध शराब के धंधे पर बनी है। मूवी की कहानी को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि यह मूवी 80 और 90 के दशक में गुजरात में अवैध शराब का धंधा करने वाले गैंगस्टर अब्दुल लतीफ पर आधारित है। लतीफ का गुजरात में अवैध शराब का बड़ा साम्राज्य था।
