शाहरुख खान और आलिया भट्ट की फिल्म डियर जिंदगी ने अपने टीजर से ही दर्शकों के बीच एक मजबूत जगह बना ली है। इसकी एक बड़ी वजह इस फिल्म की कास्ट है। शाहरुख के साथ आलिया काफी अच्छी लग रही है। दोनों की केमिस्ट्री काफी जम रही है। दूसरी वजह जो इस फिल्म के लिए क्रेज बढ़ा रही है वो है इस फिल्म की डायरेक्ट गौरी शिंदे। इंग्लिश विंग्लिश जैसी बेहतरीन फिल्म देने वाली गौरी अब एक नए सब्जेक्ट के साथ तैयार हैं। इस फिल्म में शाहरुख और आलिया रोमांस करते नहीं नजर आएंगे लेकिन इसके अलग दोनों के बीच का को-ऑर्डिनेशन कुछ अलग रहेगा। जिसे देखने के लिए एक्साइटमेंट बढ़ी हुई है। हाल ही में इस फिल्म का एक टीजर रिलीज हुआ था। टीजर में शाहरुख आलिया को समुद्र के साथ कबड्डी खेलना सिखा रहे थे। दोनों साइकलिंग करते भी दिखे थे। अब इस फिल्म का एक नया पोस्टर जारी किया गया है।
WATCH VIDEO: Dear Zindagi Take 2: दूसरे टीज़र में शाहरुख के नाम का मज़ाक उड़ाते हुए नज़र आई आलिया
इस पोस्टर में शाहरुख स्मार्टली ड्रेस्डअप हैं और आलिया भट्ट उन्हें क्यूटली देखती नजर आ रही हैं। शाहरुख हमेशा की तरह काफी चार्मिंग लग रहे हैं। शाहरुख इस फिल्म में एक कैरेक्टर रोल प्ले कर रहे हैं। हालांकि शाहरुख का किरदार अहम है लेकिन वह कम समय के लिए स्क्रीन पर रहेंगे। आलिया भट्ट जो इस फिल्म में रोमांस करती नजर नहीं आने वाली हैं। उनके लिए एक नहीं बल्कि चार हीरो रखे गए हैं। फिल्म में अंगद बेदी, आदित्य रॉय कपूर, अली जाफर और कुनाल कपूर में से किसी एक को बतौर लाइफ पार्टनर चुनती नजर आएंगे। यह फैसला लेने में भी शाहरुख उनकी मदद करते दिखेंगे।
Take time out and enjoy the small joys of life. Presenting the new poster. #DearZindagiTake2 #ComingSoon @aliaa08 @iamsrk @gauris pic.twitter.com/EvliL7dzrZ
— Red Chillies Ent. (@RedChilliesEnt) October 24, 2016
Read Also:शाहरुख खान और आलिया भट्ट की डियर जिंदगी के टीजर से देखिए कुछ PICS
Read Also:बेहद अनोखे अंदाज में जारी हुआ शाहरुख और आलिया की फिल्म ‘Dear Zindagi’ का First Look

