-
शाहरुख खान और आलिया भट्ट की डियर जिंदगी का पहला टीजर रिलीज हो गया है। इसमें सुपरस्टार शाहरुख और आलिया की बेहतरीन बॉन्डिंग नजर आ रही है। इसमे किंग खान आलिया को सीख देते हुए दिखाई दे रहे हैं। दोनों की शुरुआत से ही जबर्दस्त केमिस्ट्री नजर आ रही है। (Image Source: Teaser)
-
टीजर में शाहरुख आलिया को बताते हैं कि जिंदगी एक खेल है। इसे खेलने के लिए आपके पास खुद के नियम होने चाहिए। (Image Source: Teaser)
-
टीजर से लग रहा है कि आलिया के पास ढेरो सवाल हैं और जिनके सभी जवाब किंग खान के पास हैं। (Image Source: Teaser)
-
कुछ देर बाद आलिया कहती हैं कि वो हर चीज से आजाद होना चाहती है। इसके बाद वो साइकिल से गिर जाती है। (Image Source: Teaser)
-
गौरी शिंदे ने ना केवल फिल्म की कहानी को लिखा है बल्कि इसे प्रोड्यूस भी किया है। उनके साथ गौरी खान और करण जौहर फिल्म के को-प्रोड्यूसर हैं। (Image Source: Teaser)
-
फिल्म में शाहरुख और आलिया के साथ ही आदित्य रॉय कपूर, अली जफर, कुणाल कपूर और अंगद बेदी भी नजर आएंगे। (Image Source: Teaser)