अभिनेत्री शहनाज गिल इन दिनों अपने गांव पंजाब में हैं और गांव के लोगों के साथ शहनाज बेहद खुश दिखाई दे रही हैं। कुछ दिन पहले ही शहनाज ने ट्रैक्टर पर बैठकर अपने गांव के खेतों को दिखाया था। अब उनका एक और वीडियो सामने आया है जिसमें वह बुजुर्ग औरतों के साथ डांस कर रही है। वीडियो देखकर लोग खूब तारीफ कर रहे हैं।

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि शहनाज घर के बाहर, गली में कुछ महिलाओं के साथ गिद्दा (Shehnaaz Gill Giddha Dance, Punjab) कर रही हैं। शहनाज के गिद्दा डांस ने उनके फैंस का दिल जीत लिया है। वीडियो को देखने के बाद लोग अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कह रहे हैं कि “शहनाज हम चाहते हैं कि तुम ऐसे ही हमेशा खुश रहो।’

दरअसल शहनाज के साथ कुछ बुजुर्ग महिलाएं भी डांस कर रही हैं। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि शहनाज पंजाब का फेमस डांस गिद्दा के साथ-साथ बोलियां करती नजर आ रही हैं। डांस कर रहे सभी लोग बेहद खुश नजर आ रहे हैं। अब यह वीडियो देखकर कुछ लोग तो शहनाज की सादगी की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ लोग उनकी आवाज की तारीफ कर रहे हैं।

लोगों की प्रतिक्रियाएं: सनास नाम के यूजर ने लिखा कि ‘बुजुर्गों के साथ समय बिताना सबसे अच्छा होता है, शहनाज तुम हमेशा मुस्कुराती रहो।’ सुचिता नाम की यूजर ने लिखा कि ‘सना की गली में रहने वाले लोग कितने किस्मत वाले हैं जो इनसे मिल सकते हैं और देख सकते हैं।’ सिडनाज नाम के यूजर ने लिखा कि ‘समझ में तो कुछ नहीं आया लेकिन देखकर दिल खुश हो गया।’

नंदी नाम के यूजर ने लिखा कि ‘पूरे तीन मिनट तक मेरे चेहरे से मुस्कुराहट नहीं गई।’ सिमरन नाम की यूजर ने लिखा कि ‘परिवार के पास कभी-कभी इस तरह के पल बिताने चाहिए जहां वे केवल एक-दूसरे को देखते हैं और दुनिया को भूल जाते हैं।’ रीतू नाम की यूजर ने लिखा कि ‘शहनाज ये देखकर तो मुझे बहुत अच्छा लगा क्योंकि मुझे मेरे स्कूल के दिन याद आ गये।’

बता दें कि रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के घर में रहते हुए शहनाज गिल को पॉपुलैरिटी मिली थी। इसके बाद उनकी लोकप्रियता बढ़ती चली गई। शहनाज, अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला के साथ रिश्ते को लेकर भी काफी सुर्खियों में थी। दोनों की नोंक-झोंक देखना लोगों को खूब भाता था। पिछले साल ही सिद्धार्थ ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था।