अमूमन अपने व्यक्तिगत जीवन को पपराजी को दूर रखने वाले अभिनेता शाहिद कपूर ने इंस्टाग्राम के जरिये अपनी पत्नी मीरा राजपूत को जन्मदिन की बधाई दी। इस 34 वर्षीय अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर शादी की एक बहुत ही आकर्षक तस्वीर साझा की।

उन्होंने फोटो के साथ अपनी पत्नी को जन्मदिन की शुभकामना दी। ‘‘हैदर’’ स्टार को पिछली बार लक्मे फैशन वीक के दौरान मसाबा गुप्ता की शो में मीरा के साथ देखा गया था। शाहिद सात जुलाई को गुड़गांव में मीरा के साथ परिणय सूत्र में बंध गये थे।

#happybirthdaybabywife

A photo posted by Shahid Kapoor (@shahidkapoor) on

यह अभिनेता मौजूदा समय में एक सेलिब्रिटी डांस रियलिटी शो ‘‘झलक दिखला जा रिलोडेड’’ में जज के रूप में नजर आ रहे हैं।