Kabir Singh Actor Shahid Kapoor: शाहिद कपूर इन दिनों अपनी फिल्म ‘कबीर सिंह’ को लेकर चर्चा में हैं। शाहिद की फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। ट्रेड पंडितों की मानें तो कबीर सिंह शाहिद के करियर की बेस्ट सोलो ओपनर हो सकती है। जहां एक ओर शाहिद अपनी फिल्म के चलते सातवें आसमान पर हैं तो वहीं एक ऐसी भी फिल्म है जिसे वह अपने करियर ग्राफ से हटाना चाहते हैं। इस बात का खुलासा खुद शाहिद ने एक चैट शो में किया है।
कबीर सिंह में अपने रोल के बारे में शाहिद ने कहा, ”यह मेरे अभी तक के करियर का सबसे मुश्किल रोल था। कबीर सिंह के रूप में खुद को ढालने के लिए मुझे कई बदलाव करने पड़े और फिटनेस पर भी काफी ध्यान देना पड़ा था।” वहीं शाहिद ने फिल्मों के बारे में बात करते हुए बताया कि एक फिल्म ऐसी भी है जिसे वह करियर ग्राफ से निकालना चाहते हैं। शाहिद ने कहा, ”मैं मानता हूं कि मैंने बहुत सी बेकार फिल्में की हैं। यदि फिल्मों को हटा पाना संभव होता तो मैं शानदार को निकालना चाहूंगा।”
बता दें कि शाहिद कपूर की शानदार साल 2015 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गई थी। फिल्म में शाहिद के साथ आलिया भट्ट की जोड़ी नजर आई थी। फिल्म में शाहिद और आलिया के अलावा पंकज कपूर और सना कपूर भी थे। ‘कबीर सिंह’ की बात करें तो यह तेलुगू की हिट फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ का हिंदी रीमेक है। फिल्म में शाहिद कपूर ने शराबी सर्जन का रोल अदा किया है। जो दिल टूटने के बाद बर्बादी के रास्ते पर निकल पड़ता है। फिल्म में शाहिद के साथ कियारा आडवाणी की जोड़ी है।