बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर प​त्नी मीरा राजपूत के साथ एक खुशहाल शादीशुदा जीवन बिता रहे हैं। इसके अलावा शाहिद जीवन के नए अनुभव में पिता के रोल को एन्जॉय कर रहे हैं। शुक्रवार को शाहिद कपूर इंडिया टू डे वुमेन समिट में पहुंचे थे। ऑडियंस में किसी ने शाहिद के सीक्रेट पास्ट के बारें में जानने की इच्छा जताई। इस सवाल के जवाब में देते वक्त शाहिद थोड़े से हैरान दिखाई ​दिए। शाहिद ने कहा आपको इस बारें में कैसे पता, क्या आप मेरी जासूसी कर रहे थे। शाहिद ने कहा उन्होंने तो अपने सीक्रेट पास्ट के बारें में कुछ नहीं कहा। ऑडियंस में उपस्थित उस महिला ने करीना कपूर का नाम लिया। तो शाहिद ने कहा यह कैसे सीक्रेट हो सकता है मैडम।

इसके बाद किसी ने शाहिद से उनका एक डांस स्टेप सिखाने के लिए कहा। शाहिद ने उसी महिला को बुलाया जो उनसे करीना के बारे में पूछना चाहती थी। शाहिद ने उस महिला को स्टेज पर बुलाते हुए कहा, देखिए यही कर्मा है, लाइफ हमें वहीं लौटाती है। जस्टिन टिम्बरलेक ने ऐसा कहा था। शाहिद और ​करीना का रिलेशनशिप काफी सुर्खियों में रहा था इतना ही नहीं दोनों के अलग होने की खबरें भी मीडिया में चर्चा का विषय रही। शाहिद कपूर और करीना कपूर ने ​जब वी मेट और चुपके-चुपके फिल्म में एक साथ काम किया था।

शाहिद कपूर ने साल 2015 में दिल्ली की रहने वाली मीरा राजपूत से अरेंज मैरिज की थी। दोनों की एक बेटी भी है मिशा। शाहिद को अपनी बेटी मिशा के साथ वक्त ​बिताना काफी अच्छा लगता है। वहीं करीना ने सैफ अली खान से शादी की। कुछ समय पहले ही उन्होंने अपने पहले बच्चे को जन्म दिया है, जिसका नाम तैमूर अली खान है।

हाल ही में शाहिद कपूर की फिल्म रंगून बॉक्स आॅफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई। जल्द ही शाहिद संजय  लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती में नजर आएंगे। इस फिल्म में शाहिद के साथ रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण अहम भूमिका में दिखाई देंगे। यह पहला मौका है जब शाहिद संजय लीला भंसाली के साथ काम कर रहे है। कुछ दिनों पहले खबर आ थी कि शाहिद संजय लीला भंसाली के दूसरे प्रोजेक्ट में भी नजर आ सकते हैं।