उड़ता पंजाब और हैदर के साथ ही अपने आपको इंडस्ट्री में स्थापित करने वाले शाहिद कपूर आजकल अपनी नई फिल्म ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ को लेकर सुर्खियों में हैं। इसके अलावा शाहिद दूसरी बार पिता भी बनने जा रहे हैं। ऐसे में वे काफी बिज़ी भी हैं और उत्साहित भी। डार्क किरदारों को भी शिद्दत से निभाने वाले शाहिद की ये फिल्म गंभीर मुद्दे से तो जुड़ी है लेकिन फैमिली ड्रामा होने के चलते फिल्म को एंटरटेनिंग बनाने की कोशिश की गई है।
शाहिद ने इस फिल्म के प्रमोशंस के दौरान एनबीटी से बात की और बचपन में होने वाली बिजली कटौती के अपने अनुभवों को भी साझा किया। उन्होंने कहा कि ‘एक्टिंग में आए मुझे 15 साल हो गए हैं, लोगों को लगता है कि मैं स्टार हूं और मुझे कभी बिजली की समस्या से नहीं गुजरना पड़ा होगा। मगर फिल्मों में आने से पहले मैंने बहुत ही आम जिंदगी जी है। मेरी पैदाइश दिल्ली की है और मैं 10 साल दिल्ली में रहा हूं। हमारे एरिया में काफी लाइट जाया करती थी और जब भी लाइट जाती, हम लोग खूब ऊधम मचाया करते थे। किसी के घर का दरवाजा बाहर से बंद कर देते थे। अंधेरे में छुप्पन-छुपाई खेलने में बहुत मजा आता था। मैं बहुत छोटा था और मेरी मॉम एक सिंगल पेरेंट थीं, तो बिल ज्यादा आ जाता था, तो दबाव फील होता था। मैं तो बिल भरने की लाइन में घंटों इसलिए भी खड़ा रहा हूं कि मुझे यह पता करना होता था कि इतना बिल आ कैसे गया? अगर अधिकारियों से बात करनी होती थी, तो और मुसीबत। 19-20 साल की उम्र में कई ऐसे अनुभव रहे जिससे पता चला कि आम लोगों की ज़िंदगी आसान नहीं होती।’

‘इंडस्ट्री में कई साल बिताने के बाद शाहिद क्या अब सोशल मुद्दों पर बनी फिल्मों के लिए गंभीर हो रहे हैं?’ इस पर शाहिद ने कहा कि ‘मैं इससे पहले भी ‘हैदर’ और ‘उड़ता पंजाब’ जैसी सोशल इशूज वाली फिल्में कर चुका हूं। मगर ये दोनों फिल्में डार्क थी। ‘उड़ता पंजाब’ में ड्रग एब्यूज़ को गंभीर तौर पर दिखाया गया। उसकी कहानी ऐसी थी कि आप इस तरह की फिल्म परिवार या बच्चों के साथ बैठकर देख नहीं सकते। श्रीनारायण मुद्दों पर फिल्म जरूर चुनते हैं, मगर उन्हें सीमाओं में नहीं बांधते। उसे पारिवारिक बनाना चाहते हैं, जिससे लोग उनसे जुड़ सकें। उनकी फिल्मों में प्यार, रोमांस और ह्यूमर सभी कुछ होता है।’ गौरतलब है कि ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ फिल्म के कई सीन उत्तराखंड के हरिद्वार, ऋषिकेश, टिहरी, मसूरी और नैनीताल में शूट किए गए हैं। शाहिद के अलावा इस फिल्म में श्रद्धा कपूर और यामी गौतम भी होंगी।