Shahid Kapoor: शाहिद कपूर के फैंस फिल्म ‘कबीर सिंह’ (KABIR SINGH) के सुपरहिट होने से बेहद खुश हैं। लेकिन कुछ लोगों को अब शाहिद में एटीट्यूड नजर आ रहा है। दरअसल, एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। इस वीडियो में शाहिद कपूर जिम से बाहर निकलते दिख रहे हैं। वीडियो में ही शाहिद की पत्नी मीरा कपूर भी जिम से वापस लौटते हुए गाड़ी की तरफ जाती नजर आती हैं।
मीरा गाड़ी में बैठती हैं, दूसरी तरफ से शाहिद भी गाड़ी का दरवाजा खोलते हैं और अंदर बैठने वाले होते हैं। लेकिन तभी वह रुक जाते हैं और फोटो खिंचवाने के लिए पोज देते हैं तभी वह रिलाइज करते हैं कि फोटोग्राफर्स को सामने की तरफ खड़ा होना चाहिए था। ऐसे में वह फोटोग्राफर्स को गाड़ी के सामने आने के लिए कहते हैं। अब यहां शाहिद का बोलने का तरीका लोगों को पसंद नहीं आया। वीडियो में शाहिद पहले इशारे के साथ कहते हैं- ‘क्या.. उधर जाओ, उधर उधर…।’ तो वहीं पीछे से वीडियो में आवाज आती है- ‘सॉरी सर।’ देखें वीडियो:-
अब इस वीडियो को देख कर लोग शाहिद के इस एटीट्यूड पर रिएक्ट कर कह रहे हैं कि ‘इतना सारा घमंड क्यों भाई..?’ तो किसी ने कहा- ‘पगला गए हैं क्या’। कोई शाहिद की कही बात पर रिएक्ट करते हुए रिपीट करता है..’अरे उधर जाओ..’।
इधर शाहिद के फैंस उनके सपोर्ट में कहते नजर आए- ‘शाहिद सबसे ज्यादा हंबल पर्सन हैं।’ तो एक फैन लिखता- ‘शाहिद भाई ने उड़ा दी वायरल के बंदों की।’
बता दें, कुछ वक्त पहले ही शाहिद की फिल्म कबीर सिंह आई थी। इस फिल्म ने सिनेमाघरों में दर्शकोंके खूब दिल जीते। वही बॉक्स ऑफिस पर भी तगड़ी कमाई की थी। फिल्म ने टोटल 278.80 Cr की कमाई की है।
