बॉलीवुड स्टार सुप्रिया पाठक और पंकज कपूर की बेटी सना कपूर अभिनेता सीमा पाहवा और मनोज पाहवा के बेटे मयंक पाहवा से शादी करने के लिए तैयार हैं। ये ग्रैंड वेडिंग बुधवार को महाबलेश्वर में होगी। ऐसे में वहीं मंगलवार को कपल की हल्दी और मेहंदी की रस्में हुईं।

‘हैप्पी न्यू ईयर’ और ‘बॉम्बे वेलवेट’ जैसी फिल्मों में अभिनय कर चुके अभिनेता विवान शाह ने मयंक और उनकी कजिन सना के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन का एक वीडियो साझा किया। वीडियो में जल्द होने वाले दूल्हा-दुल्हन का ढोल की थाप पर स्वागत किया जा रहा है।

गुलाबी पारंपरिक पोशाक में सना अपनी शादी के समारोह में मेहमानों का हाथ हिलाती हुई दिखाई दे रही हैं और मयंक उसका हाथ पकड़कर उसके पास खड़े हैं। शादी की रस्मों का ये इनसाइड वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

वीडियो को शेयर करते हुए विवान ने सना को बधाई दी और कैप्शन में लिखा, “बधाई हो @ sanahkapur15 @mayankpahwa_13 लव यू बा को बहुत गर्व होता सानू।”

सना की मेहंदी कलाकार ने भी अभिनेता के साथ अपनी एक तस्वीर पोस्ट की और लिखा, “@ Sanahkapur15 की मेहंदी समारोह में “। तस्वीर में दोनों एक दूसरे के साथ प्यारी सी मुस्कुराहट के साथ पोज देती दिखाई दे रही हैं। इस दौरान सना काफी एक्साइटेड दिखाई दे रही हैं।

सुप्रिया पाठक और उनकी बहन रत्ना शाह पाठक ने मेहंदी समारोह में “माथे ते चमक” गीत पर शानदार डांस किया। इस दौरान ढोलक की थापों पर महिला संगीत में खूब मस्ती हुई। वहीं मीरा कपूर ने सना के मेहंदी फंक्शन के लिए बेहद खूबसूरत अंदाज में तैयार हुईं थीं और उन्होंने अपनी काफी सारी तस्वीरें भी फैंस के साथ शेयर की हैं।

बता दें कि सना कपूर ने अपने पिता पंकज कपूर और भाई शाहिद कपूर के साथ विकास बहल की 2015 की फिल्म शानदार में बॉलीवुड में शुरुआत की। इसमें आलिया भट्ट भी मुख्य भूमिका में थीं।

सना की शादी की खबर की पुष्टि उनके पिता पंकज कपूर ने बॉम्बे टाइम्स से की थी। उनके अनुसार, सना और मयंक एक दूसरे को लंबे समय से जानते हैं। कुछ समय पहले दोनों की सगाई हुई थी।