बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर इन दिनों अपनी फिल्म जर्सी के प्रमोशन के व्यस्त हैं। शाहिद कपूर की फैन की लाइन काफी लंबी है। एक्टर अपनी करियर में सफल रहे हैं, लेकिन हर आम पति की तरह उन्हें भी अपनी पत्नी मीरा राजपूत कपूर की बात माननी पड़ती है। इतना ही नहीं एक्टर पैसे भी अपनी पत्नी से पूछकर ही खर्च करते हैं।
पत्नी से पूछकर खर्च करते हैं पैसे: शाहिद ने खुद इस बात का खुलासा किया। शाहिद का कहना है कि पहले वो अपने सारे पैसे खर्च कर दिया करते थे और उनके पास कुछ नहीं बचता था। फिर उनकी शादी हो गई और सब बदल गया। एक्टर का कहना है कि अब उन्हें पैसे खर्च करने के लिए पत्नी की परमिशन लेनी पड़ती है। कर्ली टेल्स के साथ इंटरव्यू में शाहिद ने इस बात का खुलासा किया। उन्होंने अपने मीरा के साथ अपने रिश्ते को लेकर काफी बात की।
एक्टर ने कहा कि अब मैं पारिवारिक आदमी हूं, मेरे दो बच्चे और बीवी है। मुझे उनसे पूछना पड़ता है और सोचना पड़ता है। हालांकि बॉयज ट्रिप पर जाने के लिए उन्होंने अपनी पत्नी से परमिशन नहीं ली। एक्टर ने कहा कि ये मेरा अधिकार है।
शाहिद ने मीरा की कुकिंग स्किल्स के बारे में भी बात की। जब उनसे पूछा गया कि अच्छा खाना कौन बनाता है? इसपर एक्टर ने कहा कि ये कठिन सवाल है, उनके पिता पंकज कपूर और मीरा दोनों ही अच्छा खाना बनाते हैं। शाहिद ने कहा,”पापा अच्छे कुक हैं, लेकिन कुछ व्यंजनों में मीरा उन्हें पीछे छोड़ देती है, तो कुछ में पापा। हालांकि मीरा खाना नहीं बनाती है।”
शाहिद ने कहा कि अगर मैं अपने पापा से कहता हूं कि कुछ बना दो तो वो बना देते हैं। लेकिन अगर मीरा से कुछ बनवाना हो तो दो महीने तक उसके पीछे भागना पड़ता है। ये कहकर शाहिद हंसने लगे। उन्होंने बताया कि मीरा थाई और कॉन्टिनेंटल फूड बहुत अच्छा बनाती है। इतना ही नहीं मीरा सैंडविच और सलाड भी काफी अच्छा बनाती है।”शाहिद कपूर ने साल 2015 में मीरा राजपूत से शादी की थी। दोनों की एक बेटी मीशा और बेटा जायन है।