Shahid Kapoor: शाहिद कपूर जल्द ही अपने फैन्स के लिए फिल्म ‘कबीर सिंह’ ला रहे हैं। काफी गैप के बाद शाहिद इस फिल्म में एक्टिंग करते दिखाई देंगे। शाहिद कपूर कई फिल्मों में चुलबुले लड़के का किरदार निभा चुके हैं। तो वहीं शाहिद ने एक इंटरव्यू में भी अपने अंदर के चुलबुलेपन का परिचय एक सवाल के जवाब से दे डाला था। दरअसल, रिपोर्ट्स के मुताबिक एक बार शाहिद से पूछा गया था कि अगर वह इनविजिबल हो जाएं (दिखना बंद हो जाएं) तो वह किसे शॉवर लेते देखना चाहेंगे।
ऐसे में शाहिद ने कहा था कि मुझे सिर्फ लड़की को ही क्यों शॉवर लेते देखना चाहिए, मेरी इनविजिबलिट बेकार हो जाएगी। इसके बाद शाहिद कहते हैं- ‘अगर मैं इनविजिबल हो जाऊं तो (हंसते हुए) तुम्हारा ये शो बहुत ही नॉटी है…। स्कारलेट जोहानसन मुझे बहुत अच्छी लगती हैं तो वो हो सकती हैं।’
एक और इंटरव्यू में शाहिद ने कबूल किया था कि उन्हें स्कारलेट जोहानसन पर क्रश है। तो वहीं एक बार करण जौहर के शो में भी शाहिद के साथ स्कारलेट जोहानसन को लेकर चर्चा हुई थी। इस दौरान शाहिद को पूछा गया था कि ऐसी अफवाह के बारे में बताएं जिसे आप खुद चाहते हैं कि वह फैले। ऐसे में शाहिद ने कहा था कि स्कारलेट जोहानसन का उनकी वजह से ब्रेकअप हो जाए। ‘मैं चाहता हूं कि ऐसी अफवाह हो कि मेरी वजह से उनकी शादी टूट जाए।’
ये वीडियो काफी पुराने हैं जो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं। शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की शादी 7 जुलाई 2015 को हुई थी। इस कपल की शादी काफी सिंपल तरीके से की गई थी। शादी में खास दोस्तों और करीबी रिश्तेदारों को ही बुलाया गया था। शाहिद मीरा के दो बच्चे हैं। मीशा कपूर शाहिद और मीरा की पहली बेटी हैं। तो वहीं कुछ वक्त पहले ही मीरा और शाहिद को बेटा हुआ है जिसका नाम उन्होंने जेन रखा है।