कुछ दिन पहले मुंबई में हुए दादासाहेब फालके इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड के दौरान करीना कपूर और शाहिद कपूर आमने सामने आए थे। लेकिन करीना ने उन्हें इग्नोर किया और आगे बढ़ गईं। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे लेकर लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स इसे ऑकवर्ड मोमेंट बता रहे हैं। अब शाहिद ने इसपर रिएक्ट किया है।
शाहिद ने रेडियो मिर्ची के साथ बात करते हुए कहा,”ये कैसे तय होता है कि दो लोग ऑकवर्ड हैं।” अजीब सा मुंह बनाते हुए शाहिद ने पूछा,”क्या ऐसे देख रहे थे हम एक दूसरे को? तुम थे वहां पर? क्या ऑकवर्ड लगा? जवाब दूं? अगर मैं और करीना साथ में फोटो लेते तो लोग सिर्फ उसके बारे में ही लिखते रहते और उसके बारे में ही बातें करते रहते। हम वहां पर ‘उड़ता पंजाब’ की टीम के तौर पर आए थे और मैं चाहता था उसका सही रिप्रेजेंटेशन हो। इसके लिए हमने सुनिश्चित किया कि हम इस तरह से खड़े हों कि ऐसे फोटोग्राफ न आएं जो वो लोग खींचना चाहते हैं। जो कॉन्ट्रोवर्शियल हो और वो कुछ और ही मतलब निकाला जाए। हम सही रहना चाहते थे जिससे हमारी फिल्म की सही रीप्रेसेंटेशन हो सके।”
जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें शाहिद कपूर फिल्ममेकर राज एंड डीके के साथ खड़े हैं और पैपराजी को पोज दे रहे हैं। उसी वक्त करीना वहां से गुजरती हैं। वह शाहिद के साथ खड़े लोगों को ग्रीट करती हैं, लेकिन शाहिद से बात न करते हुए आगे बढ़ जाती हैं। इसे लेकर कहा जा रहा है कि करीना ने शाहिद को अनदेखा किया और ये मोमेंट काफी ऑकवर्ड था।
आपको बता दें कि शाहिद कपूर और करीना कपूर एक वक्त पर लवर्स हुआ करते थे। साल 2004 में आई दोनों की फिल्म ‘फिदा’ के वक्त उनका रिलेशनशिप शुरू हुआ था। दोनों की शादी के भी चर्चे हुआ करते थे। हालांकि ये रिश्ता बहुत ज्यादा नहीं चला और दोनों अलग हो गए। तब से दोनों एक दूसरे से दूरी बनाए रखते हैं। साल 2016 में आयी फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ में दोनों ने दोबारा एक साथ काम किया, लेकिन उनके किरदारों का एक दूसरे से कोई लेना देना नहीं था। एक्टर्स ने ‘जब वी मेट’ में एक दूसरे के साथ काम किया था, बताया जाता है कि इस फिल्म के बाद ही इनका ब्रेकअप हुआ था।