IIFA 2025 के साथ-साथ इस वक्त करीना कपूर और शाहिद कपूर भी काफी चर्चा में हैं। दोनों ब्रेकअप के कई सालों बाद एक दूसरे के साथ नजर आए और दोनों ने एक दूसरे को हग किया। इतने सालों में पहली बार इस एक्स कपल को बात करते और एक दूसरे से ऐसे मिलता देखने पर फैंस काफी हैरान हैं। करीना और शाहिद का ये वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, अब शाहिद कपूर ने इसे लेकर रिएक्शन दिया है। उन्होंने कहा है कि ये कुछ नया नहीं है, ऐसे मौके पर वो लोग मिलते रहते हैं।

IIFA डिजिटल अवॉर्ड्स की ग्रीन कार्पेट पर शाहिद ने इसके बारे में बात करते हुए कहा, “हमारे लिए ये कुछ नया नहीं है। आज स्टेज पर मिले और हम लोग इधर उधर मिलते रहते हैं। लेकिन ये हमारे लिए नॉर्मल है, अगर लोगों को अच्छा लगा तो अच्छी बात है।”

ये पहली बार नहीं था जब शाहिद कपूर और करीना कपूर खान पब्लिक में एक-दूसरे से मिले। दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवार्ड्स 2024 में, करीना शाहिद के पास से गुजरी थीं और वहीं पर फिल्म निर्माता कृष्णा डीके और राज निदिमोरू  थे, करीना उनसे मिली थीं, लेकिन उस वक्त उन्होंने और शाहिद ने एक दूसरे को इग्नोर किया था। इसका वीडियो भी खूब वायरल हुआ था, जिसे देखकर फैंस को लगा था कि दोनों के लिए ये पल थोड़ा अजीब हो गया था।

IIFA 2025 में करीना कपूर और शाहिद कपूर ने एक दूसरे को किया हग, ब्रेकअप के बाद पहली बार साथ नजर आया एक्स कपल, फैंस हुए हैरान

शाहिद कपूर और करीना कपूर 2000 के दशक में रिलेशनशिप में थे। 2007 में दोनों अलग हो गए थे। उन्होंने कई फिल्मों में साथ काम किया, जिनमें ‘फिदा’, ‘चुप चुप के’, ’36 चाइना टाउन’, ‘मिलेंगे मिलेंगे’ और इम्तियाज़ अली की कल्ट क्लासिक ‘जब वी मेट’ शामिल हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए गए एक पुराने इंटरव्यू में इम्तियाज़ ने खुलासा किया कि ‘जब वी मेट’ की शूटिंग शेड्यूल के अंत में शाहिद और करीना का ब्रेकअप हो गया था।

ब्रेकअप के बाद, करीना ने सैफ अली खान से प्यार हो गया। इस जोड़े ने 2012 में शादी की और 2016 में अपने पहले बेटे तैमूर अली खान का स्वागत किया, उसके बाद फरवरी 2021 में उनके दूसरे बेटे जहांगीर अली खान (जेह) का जन्म हुआ। वहीं शाहिद ने मीरा राजपूत के साथ अरेंज मैरिज की। कपल के भी दो बच्चे हैं – बेटी मीशा कपूर और बेटा ज़ैन कपूर।