संजय लीला भंसाली ने अपनी फिल्म पद्मावति के लिए स्टार कास्ट फाइनल कर ली है। इस पीरियॉडिक ड्रामा फिल्म की लीड कास्ट में दीपिका पादुकोण, रनवीर सिंह और शाहिद कपूर होंगे। हाल ही में पिता बना शाहिद ने डायरेक्टर संजय लीला भंसाली से कुछ महीनों की छुट्टी मांगी है ताकि वह पिता की ड्यूटी अच्छे से निभा सकें। खबर है कि शाहिद कपूर ने फिल्म में काम करने के लिए एक शर्त भी रखी है। शाहिद कपूर जो फिल्म में राजा रावल रतन सिंह का किरदार निभाएंगे उन्होंने डायरेक्टर से कहा कि वह फिल्म में एक शर्त पर काम करेंगे जब डायरेक्टर फिल्म में उन्हें भी रनवीर जितना स्क्रीन स्पेस देंगे। शाहिद की इस बात को मानते हुए संजय लीला भंसाली ने शाहिद को दिमाग में रखते हुए फिल्म का कुछ हिस्सा दोबारा लिखा है। इस पीरियल ड्रामा की कहानी सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी (यह रोल रनवीर सिंह निभा रहे हैं) और मेवाड़ की रानी पद्मावति के लिए उनके जुनून पर आधारित है।

इस फिल्म की स्टार कास्ट में शामिल रनवीर सिंह ने हाल ही में फिल्म बेफिक्रे की शूटिंग पूरी की है। यह फिल्म आदित्य चोपड़ा के डायरेक्शन में बनी है। इस फिल्म में उनके साथ वाणी कपूर काम कर रही हैं। वाणी इससे पहले फिल्म शुद्ध देसी रोमांस और तमिल फिल्म आहा कल्याणम में काम कर चुकी हैं। पद्मावति में मुख्य भूमिका निभाने वाली दीपिका पादुकोण अपनी हॉलीवुड फिल्म xXx की शूटिंग खत्म कर अब पद्मावति की तैयारियों में जुटी हैं। वहीं शाहिद कपूर को अभी अभी बड़ी जिम्मेदारी मिली है। वो पापा बन गए हैं और अपनी बेटी की देखभाल में लगे हैं। सोमवार को पत्नी मीरा और बेटी को घर लाते हुए शाहिद की तस्वीरें भी सामने आई थीं।