इन दिनों शाहिद कपूर की मॉम नीलिमा आजमी का एक इंटरव्यू वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में नीलिमा एक किस्सा सुनाती नजर आ रही हैं। नीलिमा वीडियो में बताती हैं कि एक बार ‘जब वी मेट’ एक्टर शाहिद ने उन्हें बचाया था। एक टॉक शो पर बात करते हुए नीलिमा कहती हैं कि एक बार फ्रेंच व्यक्ति उनका काफी वक्त से पीछा कर रहा था। उस वक्त शाहिद की उम्र सिर्फ 6 साल थी। ऐसे में शाहिद अपनी मां और उस स्ट्रॉकर के बीच में आए और शाहिद ने उस व्यक्ति को आगाह करते हुए हिदायत दे डाली।

नीलिमा वीडियो में कहती नजर आती हैं- ‘उस वक्त शाहिद बहुत प्यारा सा-छोटा सा था। ..और मुझे एक फ्रेंच आदमी लंबे वक्त से देख रहा था। उसने अभी ज्यादा कुछ कहा भी नहीं था तभी शाहिद मेरे आगे खड़े होकर उस फ्रेंच आदमी से बोला- एक्सक्यूजमी सर, उनसे बात करने से पहले आपको मुझसे बात करनी होगी। मैं आपको बता दूं, उस वक्त शाहिद सिर्फ 6 साल का था।’ शाहिद की मॉम उस बात को याद करते ही हंस पड़ती हैं। शाहिद के फैन्स को उनके बचपन का ये किस्सा बहुत पसंद आया।

बता दें, नीलिमा अब तक कई हिंदी भाषी टीवी सीरीज में नजर आ चुकी हैं। फिर वही तलाश, आम्रपाली, टीपू सुल्तान और जुनून जैसे पॉपुलर टीवी शोज में एक्ट्रेस काम कर चुकी हैं। साल 2014 में शाहिद की मां ने पंचतत्व में काम किया था। यह कथक फेस्टिवल है जो कि कथक लेजेंड पंडित बिरजू महाराज द्वारा मुंबई में आयोजित किया गया था।

बताते चलें, शाहिद इन दिनों संदीप वांगा के डायरेक्सन में बन रही अपकमिंग फिल्म के लिए शूट कर रहे हैं। कुछ वक्त पहले शाहिद की फिल्म ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ आई थी, जिसमें उनके अपोजिट श्रद्धा कपूर और यामी गौतम थीं।