Shahid Kapoor Starrer Kabir Singh: काफी आलोचनाओं के बाद भी कबीर सिंह बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड कायम की। फिल्म दिन प्रतिदिन नए आंकड़ों को छू रही है। इस बीच फिल्म के एक्टर शाहिद कपूर की फीस की डिमांड भी बढ़ने की खबर आ रही है। पिछले दिनों उनके फीस बढ़ाने की चर्चा खूब चली थी लेकिन हाल ही में आई एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शाहिद कपूर ने एक फिल्म के लिए 35 करोड़ की डिमांड की है। अगर फिल्म प्रोड्यूसर शाहिद को इतनी रकम एक फिल्म के लिए देते हैं तो वह बॉलीवुड के सबसे महंगी फीस लेने वाले एक्टर्स में शुमार हो जाएंगे। बता दें कि फिल्म की जितनी आलोचना हुई थी उससे कहीं ज्यादा इस की प्रशंसा हुई थी। लोगों ने शाहिद की एक्टिंग की काफी तारीफ किए थे। जिस किसी ने फिल्म के सब्जेक्ट पर सवाल उठाए थे वे शाहिद की एक्टिंग की तारीफ भी किए थे।
फिल्म की सफलता को लेकर हाल ही में मेकिंग टीम की तरफ से ग्रैंड पार्टी का आयोजन भी हुआ था। शाहिद ने फिल्म को लोगों द्वारा पसंद किए जाने पर एक पोस्ट भी लिखी थी। शाहिद ने लिखा कि, ‘आपके प्यार के आगे शब्द कम पड़ गए हैं। शुक्रिया उस किरदार को समझने के लिए, उसे माफ करने के लिए और उसे प्यार करने के लिए। हम सब गलतियां करते हैं और हमें अपनी गलतियों से ऊपर उठकर आगे बढ़ना होता है। ताकि हम बेहतर हो सकें और स्मार्ट हो सकें। सहनशील और दयालु हो सकें।’
फिल्म में किरदार को लेकर भी शाहिद ने लिखा था- ‘उस किरदार में कमियां थी। कमियां तो सबमें होती है। आपने उसे जज करने के बजायउसके अनुभवों को महसूस किया है। उसे समझा है। मैंने कभी लोगों के प्यार के लिए इतना शुक्रगुजार नहीं हुआ हूं। भारतीय सिनेमा और दर्शकों ने एक लंबी यात्रा तय की है। आप सभी की मैच्योरिटी के लिए शुक्रिया।’