Shahid Kapoor: शाहिद कपूर स्टारर फिल्म कबीर सिंह (Kabir Singh) दर्शकों को खूब पसंद आई। फिल्म ने इतनी कमाई की कि Kabir singh ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुई और फिल्म ने टोटल 275 करोड़ के करीब कमाई कर ली। फिल्म को पब्लिक से मिल रहे ऐसे रिएक्शन से शाहिद कपूर बेहद खुश हैं। ऑडियंस ने फिल्म को बहुत प्यार दिया। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी थे जिन्हें ये फिल्म जरा भी भायी नहीं।

ऐसे में शाहिद कपूर ने बताया कि जब उनके पडोंस में रहने वाली आंटियों ने इस फिल्म को देखा तो उन्हें सामने से कैसा रिएक्शन मिला। शाहिद का ऑफिस उनके घर से महज 5 मिनट की दूरी पर है। ऐसे में वह एक रोज अपने अपार्टमेंट से बाहर निकल लिफ्ट में चढ़े। ऐसे में उन्हें 7 से 8 आंटियां मिलीं। उनमें से एक आंटी ने शाहिद कपूर को अपने पास बुलाया।

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, शाहिद बताते हैं- आटी ने मुझे बुलाया तो मैं वहां गया। उस वक्त वह सभी मुझे देख ही थीं। उन्होंने मुझसे मिलकर कहा कि ‘हमें तुम्हारी फिल्म बहुत अच्छी लगी।’ मैं हैरान था, क्योंकि मुझे आंटियों से ऐसा रिएक्शन तब मिला, जब इस फिल्म के बारे में काफी कुछ लिखा जा रहा था। लोग सोशल मीडिया पर फिल्म के विरोध में बातें कर रहे थे।’

बता दें, ‘कबीर सिंह’ ने जब अपनी जगह 200 करोड़ के क्लब में बनाई थी उसके बाद शाहिद ने अपने फैंस को सोशल मीडिया पर एक नोट के जरिए धन्यवाद कहा था। इस फिल्म में शाहिद द्वारा निभाए गए कबीर सिंह की खूब तारीफें हुईं। फैंस ने कहा कि यह फिल्म शाहिद के करियर की अब तक की बेस्ट फिल्म है। इस फिल्म में शाहिद के अपोजिट कियारा आडवाणी हैं। कियारा को भी इस फिल्म में खूब पसंद किया गया।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)