बॉलीवुड की सबसे दिलचस्प शादी होने जा रही है बॉलीवुड के ‘हैदर’ शाहिद कपूर की। जी हां, ख़बर है कि शाहिद और मीरा राजपूत की शादी की तैयारी ज़ोरों से चल रही है।
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि शाहिद कपूर ने शादी का पहला कार्ड अपनी एक्स गर्लफ्रेंड और अभिनेत्री करीना कपूर को भेजा है।
एक इंटरव्यू के दौरान करीना ने शाहिद की शादी में जाने की बात कही थी लगता है शाहिद ने उनकी विश पूरी कर दी और भेज दिया न्योता।
ख़बर है कि शाहिद कपूर आठ जुलाई को दिल्ली की मीरा राजपूत के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले हैं।
क्या खूब नज़ारा होगा जब शाहिद की शादी में उनकी ही एक्स सज-धज कर शिरकत करेंगी और बधाईयां भी देंगी।