शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ब्लडी डैडी’ (Bloody Daddy) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म को सिनेमाघरों में नहीं बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म से रिलीज किया जाएगा। ‘कबीर सिंह’ की हिट के बाद से चर्चा जोरों पर थी कि एक्टर अपनी फीस बढ़ा सकते हैं। ऐसे में ‘ब्लडी डैडी’ को लेकर खबरें सामने आई थी कि वो इसके लिए 40 करोड़ रुपए चार्ज कर रहे हैं। इसी बीच अब फिल्म के ट्रेलर लॉन्चिंग इवेंट के दौरान शाहिद ने इस पर रिएक्शन दिया है। उन्होंने फिल्म की फीस को लेकर सच बताया है। आइए जानते हैं एक्टर ने क्या कहा?
शाहिद कपूर ‘फर्जी’ से बवाल मचाने के बाद अब ‘ब्लडी डैडी’ से धमाका करने को तैयार हैं। उन्होंने इस मूवी के ट्रेलर लॉन्चिंग इवेंट के दौरान फीस और बजट को लेकर अपना रिएक्शन दिया है। इसके साथ ही ‘फर्जी’ एक्टर ने डार्क फिल्में चुनने पर भी अपना जवाब दिया है। इवेंट में एक्टर से उनकी फिल्म और बजट को लेकर सवाल किया गया तो इस पर काफ हैरान दिखे। उन्होंने मजाकिया अंदाज में जवाब देते हुए कहा कि ‘अरे देदो मुझे यार।’ इसी पर डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने चुटकी लेते हुए कहा, ‘आपने कम कहा।’
फिल्म के बजट पर क्या बोले शाहिद?
इसके साथ ही शाहिद कपूर ने फिल्म के बजट को लेकर भी अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने कहा कि ‘नहीं सर… हमने सबको भाड़े में लेकर जियो को फ्री में दे दिया पिक्चर।’ वो यहीं नहीं रुकते हैं अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहते हैं कि ‘देखो यहां पर तीन लोग बैठे हैं। क्या सभी दुखी लग रहे हैं? मैथमैटिक्स में मत घुसो।’ इवेंट में एक्टर ने ड्रग्स, पुलिस, परिवार, माफिया और हाथापाई जैसी डार्क फिल्में चुनने पर भी अपना रिएक्शन दिया है।
शाहिद ने खुद को डोमेस्टिकेडेट बताया
शाहिद ने मजेदार अंदाज में जवाब देते हुए कहा कि ‘उनकी शादी को 8 साल हो गए हैं और घर पर फ्रस्ट्रेशन नहीं निकल पा रहे हैं। इसलिए सेट पर जाकर निकालते हैं। फर्जी ट्रेलर था लेकिन ब्लडी डाडी पूरी फिल्म है। वो खुद को घर पर डोमेस्टिकेडेट बताते हैं।’
‘स्लीपलेस नाइट’ का रीमेक है शाहिद की फिल्म
शाहिद कपूर की फिल्म 2011 में रिलीज हुई मूवी ‘स्लीपलेस नाइट’ का हिंदी रीमेक है। इसे सिनेमाघरों के बजाय ओटीटी पर रिलीज होने को लेकर एक्टर ने कहा कि ‘फिल्म की अपनी सिनेमाई भाषा होती है और इस मूवी की कहानी को सही से बताने के लिए एक डिजिटल प्लेटफॉर्म की जरूरत है।’