बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर्स में से एक शाहिद कपूर अपने हर प्रोजेक्ट में अलग-अलग तरह के रोल से सबकों इंप्रेस कर देते हैं। बीते दिनों ओटीटी पर उन्होंने वेब सीरीज ‘फर्जी’ के साथ डेब्यू किया था। इस सीरीज को देख लोग उनके और भी बड़े फैन हो गए हैं। शाहिद कपूर करीब 20 साल से इस इंडस्ट्री का हिस्सा हैं और उन्होंने अपने करियर में कई तरह के उतार चढ़ाव देखे हैं। उन्होंने अपने करियर में निर्देशक विशाल भारद्वाज के साथ फिल्म ‘हैदर’ में काम किया है। एक्टर ने खुलासा किया है कि शाहिद ने इस फिल्म के लिए कोई फीस नहीं चार्ज की थी।

फिल्म ‘हैदर’ साल 2014 की बड़ी फिल्मों में से एक थी। इसमें तब्बू, केके मेनन, दिवंगत एक्टर इरफान खान और श्रद्धा कपूर थे। हाल ही में फिल्म कंपैनियन को दिए इंटरव्यू में एक्टर ने खुलासा किया कि ये फिल्म उन्होंने मुफ्त में की थी। एक्टर ने कहा,”मैं इकलौता ऐसा था जिसने ये फिल्म फ्री में की थी।”

शाहिद कपूर ने बताया कि जितनी उनकी फीस थी, फिल्म का बजट उससे कम था। मेकर्स ने उन्हें पहले ही बता दिया था, अगर वह उनका भुगतान करेंगे तो फिल्म ही नहीं चल पाएगी। एक्टर ने कहा,”वे मुझे अफॉर्ड नहीं कर पाए। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें मुझे भुगतान करना पड़ा तो फिल्म का बजट ही पास नहीं होगा। मतलब ये एक एक्सपैरिमेंट की तरह था, वह भी नहीं जानते थे ऐसा होगा या नहीं।” एक्टर ने कहा कि ये एक बहुत अच्छा प्रोजेक्ट था तो उन्होंने कह दिया कि वह मुफ्त में इसे करने के लिए तैयार हैं।

जब शाहिद से पूछा गया कि क्या उन्होंने ‘हैदर’ के अलावा भी कोई फिल्म फ्री में की है। इसपर एक्टर ने कहा, “बस वो ही एक टाइम था जब मैंने ऐसा किया। उस वक्त ही ऐसा हुआ। मैंने का चलो करते हैं इसे, कोई बात नहीं।” इसके बाद एक्टर ने हंसते हुए कहा कि यह बेहतरीन है और यह केवल कभी-कभी हो सकता है और इसकी आदत न हो। “घर भी चलाना है।” हैदर शेक्सपियर के हेमलेट का रूपांतरण थी और इसे शाहिद कपूर के बेस्ट प्रोजेक्ट्स में से एक माना जाता है।