शहिद कपूर इन दिनों परिवार के साथ छुट्टियां मना रहे हैं। यह एक्टर की पत्नी मीरा और बेटी मीशा के साथ पहली फैमिली वेकेशन है। उनके फैंस इस ट्रिप से एक्टर की तस्वीरें देखना चाहते हैं। ट्विटर पर अपनी शर्टलेस फोटो को प्रोफाइल पिक्चर बनाकर जहां एक्टर ने तापमान काफी गर्म कर दिया है वहीं इंस्टाग्राम पर मीशा के साथ तस्वीर शेयर करके कई लोगों का दिन बना दिया है। एक अच्छे पिता के तौर पर उनके रोल को कोई मिस नहीं कर सकता। ट्विटर पर अपडेट की गई ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में शाहिद लेटे हुए हैं और अपनी टोन्ड बॉडी दिखा रहे हैं। वहीं इंस्टाग्राम पर उन्होंने मीशा के साथ अपने प्लेटाइम की तस्वीर शेयर की है। जिससे साबित होता है कि वो बी टाउन के कूल डैडी हैं।
शाहिद और मीशा के वेकेशन से यह दूसरी तस्वीर है। एक्टर ने पत्नी के साथ भी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है- मेरा प्यार। परिवार के साथ अपनी पहली छुट्टियों पर जाने की खुशी को 36 साल के एक्टर छुपा नहीं पाए और उन्होंने सोशल मीडिया एयरपोर्ट की एक फोटो शेयर करते हुए लिखा- परिवार के साथ पहला वेकेशन। और हम जा रहे हैं। पहले ऐसी खबरें थीं कि शाहिद बेटी का पहला बर्थडे धूमधाम से मुंबई में मनाएंगे। लेकिन उन्होंने बाद में बताया कि वो पत्नी मीरा और बेटी मीशा के साथ एक फैमिली ट्रिप पर जा रहे हैं। हाल ही में शाहिद की मीशा के साथ एक तस्वीर काफी वायरल हो रही थी।
इस तस्वीर में मीशा अपने पापा शाहिद के साथ खेल रही हैं। तस्वीर में मीशा के हाथ में फुटबॉल है। वहीं पीछे से शाहिद अपनी बिटिया को सपोर्ट कर रहे हैं, ताकि मीशा अपना बैलेंस न खो दें। पिक्चर देख कर ऐसा लग रहा है, जैसे यह तस्वीर मम्मी मीरा ने क्लिक की हो। इस तस्वीर में मीशा बहुत ही प्यारी लग रही हैं।
#NewProfilePic pic.twitter.com/j9SVfbdl9f
— Shahid Kapoor (@shahidkapoor) August 19, 2017
मीशा को डार्क पिंक कलर का फुल स्लीव जैकेट पहनाया हुआ है। वहीं मीशा के बालों में रेड कलर का क्यूट सा क्लिप लगा हुआ है। शाहिद ने ये तस्वीर अपने सोशल अकाउंट इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इस तस्वीर को उन्होंने कैप्शन दिया है,’ प्ले टाइम विद लिटिल मिसी।