बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर ने पिता बनने की अटकलों पर खुद विराम लगाते हुए शनिवार को पुष्टि की कि हां, वह पिता बनने वाले हैं। उनकी आने वाली फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर शाहिद से पूछा गया कि क्या वह पिता बनने के लिए तैयार हैं? तो उन्होंने कहा, ‘हां, मैं पिता बनने वाला हूं।’
शाहिद की पत्नी मीरा राजपूत कुछ दिनों पहले एक फैशन इवेंट में नजर आई थीं, जिसमें वह पहले से कुछ अलग नजर आ रही थीं, साथ ही उनका पहनावा भी बिल्कुल अलग था। तभी से कयास लगाए जा रहे हैं कि वह गर्भवती हैं।
Read Also: शाहिद की पत्नी मीरा राजपूत उन्हें बुलाती हैं ‘स्पेशल’ नाम से
‘उड़ता पंजाब’ में शाहिद एक रॉक स्टार का किरदार निभा रहे हैं, जो नशे का आदी है। यह फिल्म काफी हद तक पंजाब में युवाओं के मादक पदार्थो की चपेट में होने की बात उठाती है।
Watch Udta Punjab Trailer: ड्रग्स बेचती नजर आईं ‘बिहारी’ आलिया, रॉकस्टार बने शाहिद
फिल्म में करीना कपूर और आलिया भट्ट भी मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म 17 जून को रिलीज होगी।