Shahid Kapoor: शाहिद कपूर बाकी स्टार्स सेलेब्स की तरह की इन दिनों कोरोना वायरस से बचने के लिए घर में कैद हो रखे हैं। सोशल मीडिया पर वह लोगों को बताते दिख रहे हैं कि वह किस तरह से घर में सारा दिन बोर होने से बच सकते हैं। शाहिद ने साथ ही फैंस और अपने मनोरंजन के लिए सोशल मीडिया पर चैट सैशन भी किया।
इस बीच शाहिद कपूर ने फैंस के कई सारे सवालों के जवाब भी दिए। सेल्फ आइसोलेशन में शाहिद कपूर ने अपने फैंस से इंस्टाग्राम के जरिए चैट की। जिसमें उन्होंने सलमान खान (Salman Khan) और ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) पर भी कमेंट किया।
दरअसल, चैट सेशन के दौरान एक फैन ने शाहिद कपूर से सवाल किया- क्या आपको सलमान खान पसंद हैं? इस सवाल के जवाब में शाहिद कपूर ने कहा- ‘एवरीवन लव्स भाई।’ तो वहीं एक अन्य यूजर ने शाहिद से पूछा-आप ऋतिक रोशन के बारे में क्या सोचते हैं? इस पर शाहिद कपूर ने जवाब दिया- मैं उनका बिग फैन हूं।
इस बीच एक यूजर ने शाहिद से पूछा कि आपकी दाड़ी बहुत अच्छी है? मैं कैसे बढ़ाऊं ?
ऐसे में शाहिद कपूर ने मस्ती भरे अंदाज में कहा- खाद डालो बेटा।
एक फैन ने शाहिद से पूछा आप ये वक्त कैसे काट रहे हैं। इस पर शाहिद कपूर ने जवाब दिया- अपने समय को डिवाइड करो।प्रोडक्टिव बनो औऱ काम करो। इसे रुटीन में लाओ। खास तौर पर फैमिली के साथ रहो।
तो किसी ने शाहिद से टाइट टिप्स मांगी। ऐसे में शाहिद ने फैंस को बताया-इस समय में आपको हेल्दी खाना खाना चाहिए, खुश रहना चाहिए, पॉजिटिव रहिए और
शाहिद ने अपने फैंस को ये भी समझा कि- हम घर में रहकर बोर क्यों हों जब हमें अपनों के साथ वक्त गुजारने का मौका मिल रहा है।