बॉलीवुड स्टार शाहिद कपूर लिटिल प्रिंसेस के पापा बन गए हैं। शुक्रवार रात 8 बजे मुंबई के खार इलाके में बने हिंदुजा हॉस्पिटल में मीरा ने बेबी गर्ल को जन्म दिए। जिस वक्त मीरा की डिलिवरी हो रही थी उस वक्त शाहिद लेबर रूम में ही थे। इस खास मौके पर बेटे शाहिद को सपोर्ट करने के लिए उनके पिता पंकज कपूर और मां सुप्रिया पाठक भी हॉस्पिटल में मौजूद थे। डॉक्टरों ने बताया कि बच्ची बिल्कुल फिट है और उसकी वजन 2.8 किलो ग्राम है। डिलिवरी के बाद मीरा भी बिल्कुल ठीक हैं और मम्मी-बेटी घर आचुकी हैं। डैडी कूल अवतार में शाहिद अपनी बच्ची और मीरा को लेकर घर पहुंचे इस समय हल्की बारिश हो रही थी। शाहिद ने अपने पापा बनने की खबर ट्विटर पर शेयर की और अपने फैन्स को गुड विशेज के लिए शुक्रिया कहा।
आपको बता दें कि मीरा राजपूत की डिलीवरी डॉ. किरन कोएलो की देखरेख में हुई, जिन्होंने सलमान खान की बहन अर्पिता खान की डिलीवरी भी करवाई थी। कुछ दिन पहले ही मीरा राजपूत को मुंबई के खार के हिंदूजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पहले तो खबरें आ रहीं थी कि मीरा सितंबर में मां बनेंगी लेकिन उन्होंने शाहिद ये खुशकभरी अगस्त में ही दे दी है। गौरतलब है कि उड़ता पंजाब के बाद मीरा की सही देख-देख के लिए शाहिद ने अपने काम से छुट्टी ली थी। वे इन दिनों ज्यादा से ज्यादा समय पत्नी मीरा के साथ गुजार रहे हैं। कुछ दिन पहले ही शाहिद कपूर ने मीरा के साथ एक खूबसूरत सेल्फी शेयर की थी, जिसमें उन्होंने मीरा के बबी बंप को दिखाया था।
(ये तस्वीरें मीरा राजपूत फैन कल्ब नाम से एक Instagram अकाउंट पर शेयर की गई हैं।)




