शाहिद कपूर और ईशान खट्टर की मॉम नीलिमा अजीम ने हाल ही में अपनी दो शादियों के टूटने का दर्द बयां किया। नीलिमा अजीम की शादी पहले पंकज कपूर से हुई थी। फिर पंकज कपूर से तलाक के बाद उन्होंने राजेश खट्टर से शादी की थी। पंकज कपूर संग शादी को लेकर शाहिद की मां नीलिमा ने कहा कि पंकज से उनका जब रिश्ता टूटा था तो वह भी टूट गई थीं।
वहीं फिर जब उन्होंने दूसरी शादी की और फिर उनका रिश्ता टूटा तो कुछ वजहों के चलते वह अपने रिश्ते को वापस जोड़ न सकीं। बताते चलें, शाहिद कपूर जब तीन साल के थे तब पंकज कपूर और नीलिमा अजीम दोनों अलग हो गए थे।
नीलिमा ने बताया- ‘हां, मुझे ये बात दिल पर लगी थी। ये आसान नहीं था। मैंने अपने खास दोस्त से शादी की थी। सब कुछ बहुत खूबसूरती से चल रहा था। मेरे माता पिता भी बहुत अच्छे थे। मेरे आस पास सभी बहुत अच्छे थे। तो मुझे ये पता ही नहीं था कि जिंदगी में ऐसा भी होता है जिसमें पांव फिसल जाएं और आप गिर जाएं।’
उन्होंने कहा- रिजेक्शन जैसा कुछ भी नहीं था क्योंकि सब मुझे पसंद करते थे। जब आप बहुत एनर्जेटिक होते हो जवान होते हो तो सब अच्छा लगता है। पर वो कई बार रिजेक्शन और दुख चिंता का कारण भी बन जाता है। फिर असुरक्षा की भावना पनपने लगती है।
बॉलीवुड बबल के मुताबिक, उन्होंने कहा- शादी के बाद भी माता पिता के साथ रहना और हाथ में बच्चा रखना उसे पालना पोसना ये सब परिस्थितिययां कभी कभी बहुत डरावनी भी होती हैं। लेकिन मैं नहीं डरी। मुझे अहसास हुआ कि ये झटका लगना जरूरी था। उस वक्त खुद को संभालने में मैंने डेढ़ साल का वक्त लिया था।’
राजेश खट्टर संग नीलिमा की दूसरी शादी हुई थी। नीलिमा की ये शादी भी टूट गई थी। ईशान खट्टर राजेश और नीलिमा के बेटे हैं। उन्होंने अपनी दूसरी शादी को लेकर कहा- ये शादी न टूटती अगर कुछ चीजें न होतीं तो। मेरे साथ ये हुआ, लेकिन मैं फिर से खड़े होने की हिम्मत रखती थी। मेरी लाइफ में अब दो प्यारे बेटे भी थे-शाहिद और ईशान। राजेश खट्टर की पत्नी वंदना उस वक्त नीलिमा की अच्छी दोस्त बन गई थीं। वह बताती हैं कि वंदना ही थीं जिन्होंने उनकी तरफ दोस्ती का हाथ आगे बढ़ाया।