20 अप्रैल को ट्विटर के वेरिफाइड अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिए गए हैं। तमाम राजनेताओं और एक्टर्स के ब्लू टिक भी हट गए हैं। अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट, सलमान खान, शाहिद कपूर समेत कई सितारों के अकाउंट अब वेरिफाइड नहीं रहे। शाहिद कपूर ने ऐसा होने पर बड़ा ही मजेदार रिएक्शन दिया है। वह अपनी फिल्म ‘कबीर सिंह’ के कैरेक्टर में आ गए।

उन्होंने ट्विटर मजेदार तरीके से अपनी फिल्म का डायलॉग बोलते हुए एलन मस्क को धमकाया है। जो मजाक में था, लेकिन इसपर कई लोगों के बड़े ही बेहतरीन रिएक्शन भी आ रहे हैं। शाहिद कपूर ने लिखा,मेरे ब्लू टिक को किसने टच किया, एलन, तू वहीं रुक मैं आ रहा हूं। हाहा।” बता दें कि ये उनकी फिल्म में उस वक्त का डायलॉग है, जब उनकी गर्लफ्रेंड को होली पर कुछ लोग रंग लगा देते हैं। जब ये बात उन्हें पता चलती है तो वह गुस्से में अपनी बुलेट लेकर निकल जाते हैं और धमकाते हैं,”प्रीति को किसने टच किया, तू वहीं रुक मैं आ रहा हूं।” इसपर कई मीम भी बने थे।

शाहिद कपूर की पोस्ट पर तमाम लोगों ने मजेदार कमेंट्स किए हैं। अभय नाम के एक यूजर ने लिखा,”ब्लू टिक के लिए एलोन मस्क की पिटाई करने जा रहे शाहिद कपूर। “मेरा ब्लू टिक है वो”। स्वामी सत्यप्रकाश नाम के यूजर ने लिखा,”कोई बात नहीं, 900 रुपये दे दो मिल जाएगा, वहां जाने की क्या जरूरत। जाओगे तो काफी पेट्रोल जल जाएगा।”

बता दें कि अमिताभ बच्चन ने भी ब्लू टिक हटने पर मजेदार ट्वीट किया था। जो काफी वायरल हो रहा है। बच्चन ने भोजपुरी भाषा का इस्तेमाल करते हुए लिखा,”ए twitter भइया ! सुन रहे हैं ? अब तो पैसा भी भर दिये हैं हम…तो उ जो नील कमल ✔️ होत है ना, हमार नाम के आगे, उ तो वापस लगाय दें भैया, ताकि लोग जान जायें कि हम ही हैं – Amitabh Bachchan… हाथ तो जोड़ लिये रहे हम । अब का, गोड़वा ? जोड़े पड़ी का?”

ट्विटर ने 2009 में ब्लू चेक मार्क सिस्टम की शुरुआत की थी। ब्लू टिक को स्टेटस सिंबल माना जाता था। हालांकि, एलोन मस्क के तहत, जिन्होंने अक्टूबर में 44 अरब अमरीकी डालर के लिए ट्विटर खरीदा था, सोशल मीडिया सेवा अब उपयोगकर्ता से वेब पर ₹650 का मासिक शुल्क और मोबाइल उपकरणों पर ₹900 का मासिक शुल्क ले रही है ताकि उनकी सत्यापन स्थिति को बनाए रखा जा सके।”