बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर को आखिरी बार ओटीटी के अमेजन प्राइम वीडियो प्लेटफॉर्म पर आई वेब सीरीज ‘फर्जी’में देखा गया था। ये वेब सीरीज दर्शकों को खूब पसंद आई थी। अब खबर आ रही है कि इसका दूसरा पार्ट जल्द आने वाला है। फिलहाल ये नहीं कहा जा सकता कि इस सीरीज का दूसरा पार्ट कब तक आने वाला है, लेकिन शाहिद कपूर ने खुद इस बात की पुष्टि की है कि Farzi 2 पर काम चल रहा है। इसके साथ ही शाहिद को लेकर खबर आ रही है कि वह रोहित शर्मा की बायोपिक में विराट कोहली का किरदार करने वाले हैं, इसपर भी एक्टर ने प्रतिक्रिया दी है।

हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में शाहिद कपूर ने कहा है कि ‘फर्जी 2’ बन रही है और उनके फैंस दोबारा उन्हें ओटीटी पर देख सकेंगे। उन्होंने ये भी बताया ‘फर्जी 2’ की कहानी पहले भाग के अंत से ही शुरू होगी। हालांकि एक्टर ने ये भी बताया है कि इसे बनने में लंबा समय लग सकता है। उनका कहना है कि Farzi 2 में करीब 2 साल लग सकते हैं।

विराट कोहली के रोल पर कही ये बात

चर्चा है कि शाहिद कपूर क्रिकेटर रोहित शर्मा पर बनने वाली बायोपिक में नजर आने वाले हैं। वह इसमें विराट कोहली का किरदार निभाएंगे। शाहिद इससे पहले भी क्रिकेट पर आधारित फिल्में ‘दिल बोले हड़िप्पा’, ‘जर्सी’ कर चुके हैं तो फैंस बेसब्री से उन्हें एक बार फिर स्पोर्ट्समैन के तौर पर देखने का इंतजार कर रहे हैं। उनसे सवाल किया गया कि क्या वह रोहित शर्मा की बायोपिक में विराट का किरदार करने वाले हैं? इसपर शाहिद ने बताया कि वह विराट का रोल करना चाहते हैं।

इसके बाद उन्होंने कहा, “जिन दो लोगों का आप नाम ले रहे हैं मैं दोनों का बड़ा फैन हूं। मैं क्रिकेट का बहुत बड़ा फैन हूं। मुझे क्रिकेट देखना पसंद है। कभी-कभी मुझे घर पर बोलते हैं कुछ तो कर ले, बैठ कर क्रिकेट देखता है। मुझे क्रिकेट देखना बहुत पसंद है, मैं टेस्ट मैच भी देख सकता हूं, वन डे, टी 20 भी देख सकता हूं। मुझे लगता है कि स्पोर्ट्स से बहुत कुछ सीखने को मिलता है। जिस तरह से वह हर बार खुद को वहां पेश करते हैं वह अद्भुत है। इसलिए उनकी किसी भी बायोपिक में भूमिका निभाना गर्व की बात है। लेकिन वास्तव में, वे शायद किसी ऐसे इंसान को चाहेंगे जो बहुत छोटा हो क्योंकि उन्हें अपने जीवन का युवा समय भी दिखाने की जरूरत है, इसलिए मुझे नहीं पता।”

कबीर सिंह का बनेगा दूसरा पार्ट?

शाहिद कपूर को फिल्म ‘कबीर सिंह’ में खूब पसंद किया गया था। हाल ही में खबर आ रही थी कि इस फिल्म का सीक्वल बन सकता है। इसपर शाहिद कपूर ने कहा फिल्म में लड़का-लड़की जब मिल जाते हैं तो कहानी में बताने के लिए कुछ नहीं बचता। उन्होंने बताया कि हर कोई ‘कबीर 2’ के बारे में सवाल करता है, लेकिन कबीर को प्रीति मिल गई और इससे ज्यादा वह क्या ही कह सकते हैं।