Shahid Kapoor and Kiara Advani Video Viral: शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘कबीर सिंह’ बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई है। शाहिद-कियारा इन दिनों अपनी फिल्म की सफलता का जश्न मना रहे हैं तो वहीं उनके एक वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर मजे ले रहे हैं। वीडियो को देखने के बाद यूजर्स कमेंट बॉक्स में पूछ रहे हैं कि ये क्या चल रहा है?
वीडियो में शाहिद-कियारा फोटोग्राफर्स को एक साथ पोज देते हैं। पर्पाजी के दौरान दोनों स्टार्स के बीच गुफ्तगू चलती रहती है। इस दौरान शाहिद कियारा से कुछ कहते हैं, जिसके जवाब देते हुए कियारा हंसने लगती है। तभी अचानक से शाहिद कियारा की बात सुनते-सुनते गेट बंदकर अंदर चले जाते हैं। वीडियो के बैकग्राउंड से भी आवाज आती है कि अरे ये क्या था?
वीडियो के सोशल मीडिया पर सामने के बाद लोग इसे बार-बार देख रहे हैं। कुछ ही घंटों के भीतर वीडियो को 2 लाख से भी ज्यादा व्यूज मिल गए हैं। एक यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा- दोनों के बीच कुछ न कुछ पक रहा है, मीरा (शाहिद की पत्नी) को इनपर पैनी नजर रखनी चाहिए। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- दरवाजे के बंद होने पर जो आवाज आती है- अरे ये क्या था कमाल है। वहीं एक अन्य सोशल मीडिया यूजर लिखता है- दोनों बहुत चलाक हैं, जो मीडिया चाहती है ये वहीं दिखा रहे हैं मीडिया से तेज। एक यूजर ने लिखा- मीरा और शाहिद की लड़ाई होने वाली है और यह बेशक 30 दिनों तक चलेगी।
देखें सोशल मीडिया यूजर्स के रिएक्शन्स-
बता दें कि ‘कबीर सिंह’ ने वर्ल्डवाइड 370 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। शाहिद की यह फिल्म उनके करियर की अबतक की सबसे बड़ी फिल्म साबित हुई है। कबीर सिंह ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई करते हुए 2019 की अबतक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का खिताब जीत लिया है।