दिवाली यूं तो हर किसी के लिए काफी स्पेशल होता है लेकिन बॉलीवुड के ‘हैदर’ शाहिद कपूर और उनकी खूबसूरत पत्नी मीरा के लिए यह दिवाली और भी ज्यादा खास है क्योंकि यह उनकी शादी के बाद की पहली दिवाली जो है। शाहिद कपूर अकसर अपने कुल अंदाज़ के लिए जाने जाते हैं तो उनकी दिवाली भी तो काफी कुल ही होगी। मीरा संग शाहिद की यह दिवाली कितनी रंगीन रही आप खुद नीचे इन तस्वीरों में देख सकते हैं।
दिवाली के खास मौके पर बॉलीवुड सितारे अपने फैंस से भी अपनी मस्ती भरी दिवाली सेलीब्रेशन की शेयर कर रहे हैं। ज्यादातर सितारों ने इंस्टाग्राम पर अकाउंट पर दिवाली पार्टी की तस्वीरें शेयर की हैं। यहां देखिए शाहिद की एक्स गर्लफ्रेंड करीना कपूर ने अपने पति सैफ के साथ पोस्ट की यह दिवाली वाली फोटो…
शाहिद कपूर ने अपनी पत्नी मीरा के संग करवाचौथ का त्योहार भी काफी अलग ढंग से सेलिब्रेट किया था। दोनों पहले तो जिम वर्कआउट के लिए गए थे फिर साथ में डिनर किया। शाहिद ने अपनी औप मीरा की सेल्फी वाली तस्वीर भी इंस्टाग्राम पर शेयर की थी।
PHOTOS…
सलमान की बहन अर्पिता, दीपिका, करीना, रितेश-जेनेलिया की Diwali धूम
अक्षय-ट्विंकल की दिवाली पार्टी में पहुंचा बॉलीवुड
तस्वीरों में शिल्पा शेट्टी की दिवाली पार्टी