शाहिद कपूर जबरदस्त एक्शन अवतार में वापसी करने वाले हैं। उनकी हाई ऑक्टेन थ्रिलर फिल्म ‘देवा’ 31 अगले साल 2025 में रिलीज होने वाली है। ये फिल्म साल की शुरुआत में ही आएगी, इसे साल की सबसे बड़ी एक्शन फिल्मों में से एक कहा जा रहा है। शाहिद इस बार अपने फैंस के लिए कुछ हटके करने वाले हैं, वो इस फिल्म में पहले न देखे गए अवतार में नजर आएंगे।
ज़ी स्टूडियोज़ और रॉय कपूर फिल्म्स द्वारा प्रोड्यूस की गई ‘देवा’ साल 2025 की धमाकेदार शुरुआत करने के लिए तैयार है। मशहूर निर्देशक रोशन एंड्रयूज के निर्देशन में बनी इस फिल्म में शाहिद कपूर के दमदार किरदार के अलावा दिलचस्प एक्शन, शानदार ड्रामा देखने को मिलने वाला है। शाहिद कपूर के साथ इस फिल्म में दमदार स्टारकास्ट नजर आने वाली है। इस फिल्म में उनके साथ फिल्म में पूजा हेगड़े की जोड़ी बनेगी वहीं पवैल गुलाटी भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे।
सलमान को सीने में बाल उगाने को बोलना पड़ा था अनुराग कश्यप को भारी, ‘तेरे नाम’ से हो गए थे बाहर
एक्शन से भरपूर फिल्म देवा की कहानी आपको जोश से भर देगी, फिल्म के दमदार एक्शन से आप इम्प्रेस हुए बिना नहीं रह पाएंगे। यह फिल्म 31 जनवरी 2025 को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म के लिए एक्टर के फैंस बेहद उत्साहित हैं।
मेकर्स दावा कर रहे हैं कि शाहिद कपूर की फिल्म देवा सिर्फ एक फिल्म नहीं है, बल्कि एक ऐसा इवेंट है जो साल 2025 की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में करने के लिए तैयार है।