Bigg Boss 19: तान्या मित्तल ‘बिग बॉस 19’ की सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहने वाली कंटेस्टेंट हैं। वो अपने लाइफस्टाइल को लेकर अक्सर चर्चा करती हैं और इसके लिए न केवल शो में बल्कि बाहर भी उनका काफी मजाक बन चुका है। हाल ही में बिग बॉस के घर में सभी कंटेस्टेंट्स के लिए चिट्ठी आई और ये एक कैप्टेंसी टास्क के दौरान हुआ। मृदुल, कुनिका,फरहाना ही अपनी चिट्ठी पढ़ पाए और घरवालों की गलती के कारण बिग बॉस ने इस टास्क को रद्द करने का ऐलान कर दिया।

दरअसल फरहाना को नीलम की चिट्ठी मिली थी और उनके सामने कैप्टेंसी की दावेदारी थी, जिसके लिए उन्हें नीलम के परिवार की चिट्ठी को फाड़ना था। उन्होंने अपनी दावेदारी चुनी और नीलम को रोता बिलखता छोड़ दिया। नीलम की हालत देख गौरव ने उन्हें चिट्ठी के कुछ टुकड़े दिए, जिससे बिग बॉस नाराज हो गए और उन्होंने ऐलान किया कि अब किसी को उनके घर से आई चिट्ठी नहीं मिलेगी। ऐसा सुन सबने बिग बॉस से माफी मांगी और एपिसोड यहीं खत्म हो गया।

अब शो के प्रोमो में शहबाज को मजाक में तान्या के माता-पिता की चिट्ठी पढ़ते देखा गया। उन्होंने घर का माहौल अच्छा करने के लिए किया, लेकिन इस दौरान काफी कुछ ऐसा कह दिया, जो एक बार फिर तान्या को परेशान कर सकता है।

शहबाज ऐसी एक्टिंग करते हैं कि वो तान्या के माता-पिता की चिट्ठी पढ़ रहे हैं और कहते हैं, “डियर तान्या, मैं तुम्हारा पिता। जितने भी हमने पैसे कमाये थे, तूने सारे निकलवा दिए। क्योंकि तूने इतना झूठ बोला, इतना झूठ बोला कि हमारे पास जितना भी था सारा ले गए। मम्मी तुम्हारी बोल रही हैं कि बेटा इसके बाद साड़ियां आनी बंद हो जाएंगी, क्योंकि हमारे खुद के कुर्ते बिकने पर आ गए।”

यह भी पढ़ें: ‘रंग-बिरंगे उम्मीदवारों के नाम…’, खेसारी लाल यादव का गाना शेयर कर नेहा सिंह राठौर ने कसा तंज: इन सबको विधायक बनना है

बकलावा का भी उड़ाया मजाक

शहबाज आगे कहते हैं, “बेटा तू बकलावा बोल रही है दुबई का, दुबई हम खुद नहीं गए, तू दुबई का बकलावा बोल रही। पासपोर्ट हमारा कभी बना रही। बेटा उसे पासपोर्ट नहीं कहते, उसे गैस की कॉपी कहते हैं। मत बोल बकलावा, बकलावा।”

यह भी पढ़ें: ‘जाहिर है, रेखा की वजह से’, ‘सिलसिला’ के सेट पर हर पल अमिताभ बच्चन के साथ रहती थीं जया, शर्त पर साइन की थी फिल्म

आगरा में कॉफी पीने पर भी कही ये बात

आगे शहबाज ने कहा, “दूसरी बात तू बोल रही है कि ताजमहल के आगे तू कॉफी पीती है, कॉफी तुझे कभी हमने घर पर नहीं पिलाई।अगर दूसरों के घर पर कॉफी बनती है तो हम बाहर जाकर खुशबू ही लेते हैं, वाह क्या टेस्टी है। ध्यान रख तू अपना।”