सुपरस्टार शाहरुख खान ने पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान को आश्वासन दिया है कि उनकी आगामी फिल्म ‘रईस’ में उन दोनों की जोड़ी अच्छी लगेगी। राहुल ढोलकिया द्वारा निर्देशित इस फिल्म से माहिरा खान बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं।

शाहरुख ने 30 वर्षीय हमसफर की अभिनेत्री को यह आश्वासन उस समय दिया जब अभिनेत्री ने शाहरुख-काजोल की आगामी फिल्म ‘दिलवाले’ की उन दोनों की एक तस्वीर को देखकर अपनी प्रतिक्रिया दी थी।

माहिरा ने शाहरुख और काजोल की प्रशंसा करते हुए ट्वीट किया, ‘उफ्फ, आप दोनों, उफ्फ’।

इसके बाद 49 वर्षीय चेन्नई एक्सप्रेस स्टार ने जवाब देते हुए लिखा, ‘माहिरा खान, अभी-अभी आपका ट्वीट देखा। उफ्फ हम दोनों भी रईस में अच्छे लगेंगे।’

‘रईस’ आठ जुलाई को रिलीज होने जा रही है।