बॉलीवुड के ‘दिलवाले’ शाहरुख खान के सबसे लाडले और छोटे बेटे अबराम खान का एक बेहद ही क्यूट सेल्फी पोज सामने आया है। यह सेल्फी फोटो आपको ज़रूर पसंद आने वाला है। अपने पिता की तरह बेटा अबराम को भी लगता है बॉलीवुड का नशा चढ़ गया है तभी तो देखिए इतनी छोटी उम्र से ही वह पिता को कॉपी करने में जुट गए हैं।

मशहूर डायरेक्टर करण जौहर ने अपने सोशल साइट ट्विटर के ज़रिए अबराम के साथ अपनी यह पाउट बनाते हुए फोटो शयर की…

यह तस्वीर शाहरुख को इतनी पसंद आई की बाद में उन्होंने भी इस तस्वीर को क्रोप करके शेयर किया। आप भी देखिए…

Also Read- VIDEO ‘प्रेम दिलवाले से राज दिलवाले तक’: सलमान ने DDLJ तो शाहरुख ने PRDP के गाने पर थिरकाए कमर