डॉन का इंजतार न सिर्फ 11 मुल्कों की पुलिस कर रही है बल्कि डॉन के फैंस भी कर रहे हैं और एक बार फिर डॉन से मिलने के लिए बेताब हैं। पहली बार अमिताभ बच्चन साल 1978 में डॉन बनकर पर्दे पर आए थे, ये फिल्म फरहान अख्तर के पिता जावेद अख्तर ने सलीम खान के साथ मिलकर लिखी थी। साल 2006 में फरहान अख्तर ने शाहरुख खान को लेकर डॉन बनाई थी, उस वक्त इस फिल्म को लेकर खूब आलोचना हुई थी क्योंकि हर कोई अमिताभ से शाहरुख को कंपेयर कर रहा था, हालांकि शाहरुख खान ने लोगों का दिल जीत लिया और एक बार फिर साल 2011 में डॉन 2 के साथ वापस आए। मगर अब जब दर्शकों ने डॉन के रूप में शाहरुख खान को अपना लिया तो फरहान अख्तर ने डॉन 3 की अनाउंसमेंट के साथ इस बात की पुष्टि कर दी है कि डॉन 3 में इस बार शाहरुख खान नहीं होंगे। निर्देशक के तौर पर फरहान अख्तर डॉन 3 में अपनी स्टोरीटेलिंग के साथ एक बार फिर दर्शकों का दिल जीतना चाहते हैं लेकिन क्या बिना शाहरुख खान के वो इसमें कामयाब हो पाएंगे ये तो वक्त ही बताएगा।

पूरा देश जब इस सुपरहिट फ्रेंचाइजी के तीसरे पार्ट का इंतजार कर रहा है, तो प्रोड्यूसर-डायरेक्टर-राइटर फरहान अख्तर ने पुष्टि की है कि डॉन का नया युग आएगा और नया एक्टर डॉन 3 में डॉन के रोल में नजर आएगा। सोशल मीडिया पर फरहान ने डॉन के एक नए युग की ओर इशारा करते हुए एक नोट शेयर किया है।

Bigg Boss OTT 2: ‘फ्रेंडशिप बैंड नहीं, मंगलसूत्र चाहिए…’, जिया शंकर ने अभिषेक मल्हान को किया प्रपोज?

जब इरफान खान से बुरी तरह नाराज हो गए थे अमिताभ बच्चन, जानिए कहां हो गई थी दिक्कत

पोस्ट में फरहान अख्तर ने लिखा है, साल 1978 में सलीम-जावेद ने अमिताभ बच्चन को डॉन के रूप में स्थापित किया, और सबने डॉन का मजबूत किरदार देखा। साल 2006 में डॉन फिर से इमैजिन की गई और शाहरुख खान ने अपने चार्मिंग तरीके से डॉन में जान डाली। राइटर और डायरेक्टर के तौर पर दो डॉन बनाना वो भी शाहरुख खान के साथ, ये मेरे दिन के बहुत करीब है। एक ऐसा एक्टर जो वर्सटाइल और टैलेंटेड है और जिसे मैं लंबे समय से एडमायर करता आया हूं। हमें उम्मीद है कि अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान की तरह उसे भी डॉन के रोल में प्यार मिलेगा। साल 2025 में डॉन का नया दौर शुरू होगा।

Exclusive: क्या भोजपुरी फिल्में भी करेंगी मनीषा रानी? बचपन के दोस्त राकेश रौनक ने किया खुलासा, बोले- ‘परिवार की इज्जत…’

नया डॉन कौन होगा इसकी पुष्टि तो अभी तक फरहान ने नहीं की है, लेकिन खबरों को मुताबिक रणवीर सिंह नए डॉन हो सकते हैं। हालांकि शाहरुख खान के फैंस इस फैसले से काफी निराश हैं और ट्विटर पर ‘हैशटैग नो एसआरके नो डॉन 3’ ट्रेंड हो रहा है।