शाहरुख खान अपनी छुट्टियों से वापस देश लौट आए हैं। इसकी वजह है उनकी अपकमिंग फिल्म जब हैरी मेट सेजल का प्रमोशन और दूसरे वर्क कमिटमेंट। हालांकि सुहाना, अबराम और गौरी खान अभी भी लॉस एंजिलिस में ही हैं। हाल ही में एक्टर ने देश वापस आने की खबर दी थी। कल यानी 26 जुलाई को उन्होंने इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी अपनी अपकमिंग फिल्म का हवाएं गाना रिलीज कर दिया है। अब एक्टर के जाने के बाद गौरी खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है। जिसमें अबराम और सुहाना नजर आ रहे हैं। वहीं इस तस्वीर से उनका बड़ा बेटा आर्यन मिसिंग है। ऐसा लगता है कि आर्यन ने ही यह फोटो खींची है।
इस तस्वीर को शेयर करते हुए गौरी ने कैप्शन दिया- रेत के क्लासिक खंड। शाहरुख खान की पत्नी गौरी ज्यादातर लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं। वे अमूमन अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर छुट्टियों की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। इससे पहले उन्होंने लॉस एंजिलिस से अपनी एक तस्वीर शेयर की थी। जिसमें गौरी ऋतिक रोशन और उनकी एक्स-वाइफ सुजैन खान के साथ नजर आ रही थीं। इसके अलावा उन्होंने एक तस्वीर निर्माता-निर्देशक करण जौहर के साथ भी शेयर की थी जिनके साथ उनकी अच्छी दोस्ती है।
वहीं शाहरुख ने अपने ट्विटर हैंडल से एक तस्वीर पोस्ट की थी जिसमें वे फ्लाइट के अंदर अपने हेडफोन पर म्यूजिक का मजा लेते हुए दिखाई दे रहे थे। इस तस्वीर के कैप्शन में शाहरुख ने लिखा- लॉस एंजेलिस का काम खत्म। बच्चों को मिस कर रहा हूं। जब हैरी मेट सेजल का गाना आप सभी के लिए लाने के लिए वापस आना होगा। किंग खान अपनी अपकमिंग फिल्म जब हैरी मेट सेजल में अनुष्का शर्मा के साथ नजर आएंगे। यह दोनों की साथ में तीसरी फिल्म है।
इससे पहले यह जोड़ी रब ने बना दी जोड़ी और जब तक है जान में नजर आ चुकी है। शाहरुख खान ने अनुष्का शर्मा के साथ अपनी एक सेल्फी इंस्टाग्राम पर शेयर की है। जिसे उन्होंने कैप्शन दिया- हवाएं हक में वोही हैं आते जाते जो तेरा नाम लें। सेजल। यह कितनी खूबसूरत दिखती है।