बॉलीवुड के मशहूर एक्टर शाहरुख खान ने अपनी फिल्मों से और अपने अंदाज से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। उन्होंने न केवल देशभर में बल्कि विदेशों में भी जबरदस्त पहचान बनाई है। शाहरुख खान अपनी सादगी को लेकर भी फैंस के बीच हमेशा चर्चा में बने रहते हैं। लेकिन एक्टर अपने स्कूल के दिनों में काफी शैतान थे और उन्होंने अपने टीचर्स को भी खूब परेशान किया है। इस बात का खुलासा खुद शाहरुख खान ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान किया था। उन्होंने बताया कि अच्छे मार्क्स पाने के लिए उन्होंने टीचर के सामने बेहोश होने तक की एक्टिंग की थी।

अच्छे मार्क्स के लिए अपनाई थी ट्रिक: साल 2018 में फिल्मफेयर को दिये इंटरव्यू के मुातिबक शाहरुख खान ने बताया था कि वह अकसर अपने क्लासरूम में बेहोश होने की एक्टिंग किया करते थे। उन्होंने कहा, “मैंने अपने कई टीचर्स को बहुत ही ज्यादा परेशान किया है। एक बार मैंने अपने केमिस्ट्री के टीचर को यह बात कहकर अच्छे मार्क्स देने के लिए मना लिया कि मैं उनके बेटे जैसा हूं।”

बेहोश होने का करते थे नाटक: शाहरुख खान ने अपने इंटरव्यू में कहा, “मैं कई बार मिरगी का दौरा पड़ने का नाटक किया करता था। मैं क्लासरूम में बेहोश हो जाया करता था और टीचर को मुझे अपने जूते उतारकर सुंघाने पड़ते थे। एक बार हमारे क्लास में नए टीचर आए, मैं उनके सामने बेहोश हो गया और बाकी बच्चों ने उनसे कहा कि अगर उन्होंने मुझे अपने जूते उतारकर नहीं दिये तो मैं मर जाऊंगा।”

‘मेलगाड़ी’ पड़ा था निकनेम: शाहरुख खान ने आगे बताया कि उनकी वजह से टीचर को पूरे दिन नंगे पैर ही स्कूल में घूमना पड़ा था। इससे इतर शाहरुख खान ने बताया था कि वह स्पोर्ट्स में काफी एक्टिव रहते थे। वह रेस के दौरान इतनी तेज भागा करते थे कि उनके दोस्तों ने उनका नाम ही ‘मेलगाड़ी’ रख दिया था।

शाहरुख खान ने इंटरव्यू में बताया, “मैं बहुत ही तेज भागता था, बिल्कुल एक एक्सप्रेस ट्रेन की तरह। दौड़ने के दौरान मेरे बाल भी खड़े हो जाते थे, जो देखने में बिल्कुल ट्रेन की तरह ही लगते थे।” बता दें कि शाहरुख खान ने अपने स्कूल के दिनों में मॉडर्न स्कूल के बच्चों के दांत भी तोड़ दिये थे। इस बात का खुलासा एक्टर से जुड़ी डॉक्युमेंटरी में हुआ था।

शाहरुख खान के स्कूल एजुकेशन की बात करें तो उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई नई दिल्ली के सैंट कोलंबिया स्कूल से की है। इसके अलावा शाहरुख खान दिल्ली विश्वविद्यालय और जामिया मिल्लिया इस्लामिया के भी छात्र रह चुके हैं।