बॉलिवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने अपने खास दोस्त और फिल्म प्रड्यूसर करीम मोरानी के जन्मदिन के मौके पर गाना गाया। मुंबई में हुए फंक्शन में मीका गाना गा रहे थे। गाने के बीच में उन्होंने शाहरुख खान की तरफ माइक किया। शाहरुख ने भी वहां मौजूद लोगों को निराश नहीं किया और मीका के साथ मिलकर ‘बिल्लो’ गाना गुनगुनाया। करीम शाहरुख के सबसे करीबी दोस्तों में से एक माने जाते हैं। करीम शाहरुख का कई फिल्मों में प्रड्यूसर और सहायक प्रड्यूसर रह चुके हैं। करीम ने शाहरुख के साथ मिलकर दिलवाले, हैप्पी न्यू ईयर, चेन्नई एक्सप्रेस, रा वन फिल्में बनाई हैं।

मीका ने शाहरुख के गीत गाने वाला वीडियों बाद में इंस्टाग्राम पर शेयर किया।

@MikaSingh: Happy #birthday to #kareemmorani. Had a great party, also the king of so many hearts @iamsrk sang #Billo ..

A video posted by Mika Singh (@mikasingh) on

करीम मोरना की एक्ट्रेस बेटी जोआ मोरानी ने अपने पिता के साथ पिक्चर इंस्टाग्राम पर शेयर की।