Jawan Poster: शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ की रिलीज का इंतजार तो हर फैन कर रहा है, लेकिन किंग खान बीच-बीच में अपने फैंस को सरप्राइज देना नहीं भूलते हैं। शाहरुख खान ने आज ‘जवान’ का एक ब्रैंड न्यू पोस्टर जारी किया है। इस पोस्टर पर फिल्म के लीड सितारे शाहरुख खान, नयनतारा और विजय सेतुपति नजर आ रहे हैं। अभी तक जितने पोस्टर्स आए हैं या फिर जो प्रीव्यू रिलीज हुआ है उसमें विजय सेतुपति और किंग खान को आमने-सामने नहीं दिखाया गया था, मगर पहली बार किंग खान और विजय सेतुपति के बीच एपिक फेस ऑफ की झलक दिख रही है।

शाहरुख खान की ‘जवान’ की रिलीज में अब एक महीने से भी कम समय बचा है और फैंस के साथ फिल्म के स्टार्स भी फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म इंडस्ट्री के लोग भी ये जानने को बेताब हैं कि क्या ये फिल्म शाहरुख की पिछली फिल्म पठान का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी। ‘जवान’ प्रीव्यू ने पहले ही फैंस को दीवाना बना दिया और फिर फिल्म का पहला गाना ‘जिंदा बंदा’ भी खूब पसंद किया जा रहा है। फिल्म के प्रीव्यू में शाहरुख खान के अलग-अलग लुक नजर आ रहे हैं। कहीं उनका फेस जला हुआ तो कहीं गंजे लुक में वो लोगों को हैरान कर रहे हैं।

अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान के बाद अब रणवीर सिंह निभाने जा रहे हैं ‘डॉन’ का किरदार, पोस्ट शेयर कर बोले- उनकी विरासत को आगे ले जाना…

फिलहाल आप ये पोस्टर देखिए जो शाहरुख खान ने आज शेयर किया है:

Gadar 2 Release: पूर्व सैनिक बूटा सिंह की रियल लाइफ लव स्टोरी प्रेरित है सनी देओल- अमीषा की ‘गदर’, जानें क्या थी उनकी कहानी

शाहरुख खान ने जवान का पोस्टर रिलीज करने के बाद ट्विटर पर फैंस के सवालों के जवाब दिए और #AskSRK ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा। यहां देखिए कुछ ऐसे ट्वीट जहां शाहरुख ने अपनी हाजिरजवाबी दिखाई है।

Gadar 2: ‘इंडस्ट्री ने इसे गटर एक प्रेम कथा कहा’, एक क्रिटिक ने रिव्यू करने से कर दिया था इनकार’, निर्देशक अनिल शर्मा का छलका दर्द

‘जवान’ रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट की प्रस्तुति है, जिसका निर्देशन एटली ने किया है, गौरी खान द्वारा निर्मित और गौरव वर्मा द्वारा सह-निर्मित फिल्म 7 सितंबर 2023 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज होगी।