बॉलीवुड के ‘किंग’ शाहरुख खान जो अकसर खुद को सोशल मीडिया से कनेक्ट रखते हैं, नज़र आए अपने बच्चों की तस्वीरें ट्वीट करते हुए।
शाहरुख ने रविवार को अपने दोनों बेटों आर्यन और अबराम की एक सुपर-क्यूट फोटो पोस्ट की है।
इस प्यारी तस्वीर में आर्यन ने अबराम को उल्टा लटकाया हुआ है।
Sumtimes u have 2 let Life turn u upside down, so u can learn how 2 live, rite side up.Or Big Brother is always there pic.twitter.com/fuZQwXXEfS
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) September 13, 2015
तस्वीर के साथ शाहरुख ने लिखा है, कई बार आपको जिंदगी को उल्टा लटकाने का मौका देना पड़ता है। ताकि आप सीख सकें कि ऐसे हालात में आपको कैसे जीना है। बड़ा भाई हमेशा आपके साथ होता है।