बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान ने अपनी फिल्मों और स्टाइल से न केवल देशभर में बल्कि विदेशों में भी जबरदस्त पहचान बनाई है। शाहरुख खान ने अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। लेकिन एक वक्त एक्टर की जिंदगी में ऐसा भी था जब उन्हें सिगरेट पीने की बुरी आदत हो गई थी। शाहरुख खान को अपनी इस आदत को लेकर बेटी सुहाना खान से डांट तक सुननी पड़ी थी। इस बात का खुलासा खुद किंग खान ने एक इवेंट के दौरान किया था।

शाहरुख खान ने इवेंट में बताया कि उन्होंने सिगरेट पीने की इस आदत को छोड़ने की भी कोशिश की थी। उन्होंने अपनी बेटी सुहाना खान से भी वादा किया था कि वह सिगेरट पीना छोड़ देंगे। लेकिन जब वह अपना वादा नहीं निभा पाए तो उनकी बेटी काफी नाराज हो गई थीं। सुहाना खान ने अपने पिता को इस बात के लिए डांट भी लगाई थी।

साल 2011 में ‘रावन’ के प्रमोशन के दौरान शाहरुख खान ने इस बारे में बात करते हुए कहा, “मैं यह बात हर प्लेटफॉर्म पर कहना चाहता हूं कि सुहाना ने एक बार मुझे सिगरेट पीने के लिए डांटा भी है। लोगों को अपनी फिल्म में धूम्रपान करने से रोकना और असल जिंदगी में धूम्रपान करना, यह बात काफी शर्मनाक लगती है।”

शाहरुख खान ने इस मामले पर बात करते हुए आगे कहा, “लेकिन मैं सच में इस चीज को छोड़ना चाहता हूं। लेकिन मुझे इसके लिए समय नहीं मिल पा रहा है। स्मोकिंग छोड़ने के लिए आपको वक्त चाहिए होता है। आज मेरी बेटी ने भी मुझे डांट दिया और कहा कि पापा आपने कहा था कि आप स्मोकिंग छोड़ रहे हैं। लेकिन मैंने उस वक्त बात टाल दी।”

शाहरुख खान ने इवेंट में बताया कि मैं दिन भर में केवल छह से सात सिगरेट पीता हूं। लेकिन मैं अब इसे कम करने की कोशिश कर रहा हूं। इससे इतर शाहरुख खान से एक यूजर ने आस्क एसआरके सेशन के दौरान सिगरेट छोड़ने को लेकर सवाल किया था और पूछा था कि वह धूम्रपान करना कैसे बंद कर सकता है?

यूजर के इस सवाल को लेकर शाहरुख खान ने कहा, “अरे, आप जवाब किसी गलत जगह पर ढूंढ रहे हैं मेरे दोस्त। आपकी कोशिशों के लिए आपको अभी से ही ढेर सारी शुभकामनाएं।” इसके अलावा शाहरुख खान ने साल 2006 में अपनी धूम्रपान करने की आदत को लेकर फैंस से माफी भी मांगी थी। उन्होंने कहा था कि मुझे माफ करना, लेकिन मैं इसे छोड़ने की पूरी कोशिश करूंगा।