सुपरस्टार शाहरुख खान का कहना है कि उनके लिए सबसे सुरक्षित जगह उनके बच्चों का कमरा है। आने वाली फिल्म ‘फैन’ के प्रमोशन में जुटे शाहरुख ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा,’ मेरे लिए मेरे बच्चों का बेडरूम सबसे सुरक्षित जगह है। वहां पर कोई मुझसे सवाल नहीं करता और कोई उम्मीद भी नहीं करता। मैं वहां आराम कर सकता हूं, लेट सकता हूं। मैं कभी फैंस से दूर जाना नहीं चाहता। मैंने आधी जिंदगी लोगों का प्यार पाने के लिए गुजारी है। मैं अकेला नहीं होना चाहता। ऐसा होता तो मैं एक लेखक होता।’
जब उनसे पूछा गया कि क्या आप किसी के फैन थे तो उन्होंने अलग-अलग क्षेत्र के कई लोगों के नाम लिए। शाहरुख ने कहा,’मैं अमिताभ बच्चन के जमाने में बड़ा हुआ। मैं उनसे प्यार करता हूं। ऋषि कपूर और दिलीप कुमार का भी फैन हूं। दिलीप कुमार को मेरे माता-पिता पसंद करते थे। मुझे मिल्खा सिंह, सुनील गावस्कर, करसन घावरी, दिलीप वेंगसरकर, माइकल जे फॉक्स और पीटर सेलर्स पसंद थे। इससे पहले की मैं फैन बन पाता मैं स्टार बन गया।’
किंग खान के नाम से मशहूर शाहरुख ने बताया कि भले ही उन्हें काफी कामयाबी मिली हो लेकिन वास्तविक जिंदगी में वे फकीर हैं। उन्होंने कहा,’मैं अपनी सफलता से बिलकुल जुड़ा हुआ नहीं हूं। जिन लोगों ने मेरे साथ काम किया है वे आपको यह बता देंगे। यह काफी अजीब बात है लेकिन जहां तक वास्तविक जिंदगी की बात है मैं फकीर हूं। मैं महंगे कपड़े पहनता हूं और अच्छा दिखता हूं। जब बाहर होता हूं तो सही कदम उठाता हूं। लेकिन वह एक्टिंग नहीं है। मैं स्टार होने का आदी हो चुका हूं। इसलिए मैं वैसा बन चुका हूं लेकिन निजी जिंदगी में मैं फकीर जैसा हूं। मेरे पास मेरी कमाई दौलत पर ऐश करने का भी समय नहीं है।’