शाहरुख खान की फिल्म ‘रईस’ ईद के मौके पर सलमान खान की ‘सुल्तान’ के साथ रिलीज होनी थी। मगर ऐन मौके पर उसे जनवरी 2017 तक खिसका दिया गया। शाहरुख ने इसके पीछे की वजह का खुलासा करते हुए बताया कि उन्होंने सलमान से इस बारे में बात की थी। गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए शाहरुख ने कहा, ”एक बड़ी फिल्म का अलग लेवल होता है और हमें उस लेवल की रिलीज नहीं मिल पा रही थी। जब तक हमें कम से कम 8,000-10,000 थियेटर्स नहीं मिलते, मुझे नहीं लगता है कि दो बड़ी फिल्में साथ में रिलीज कर सकते हैं। दूसरी बात, हम अभी भी रईस पर काम कर रहे हैं। मैं घायल था इसलिए फिल्म के कई हिस्सों को अभी शूट किया जाना बाकी है। मुझे उम्मीद है कि फिल्म 25 या 26 जनवरी तक दर्शकों के सामने आ जाएगी।”
READ ALSO: आर्यन को सिर्फ हॉलीवुड फिल्में दिखाते हैं शाहरुख, बच्चों के बारे में खोले कई राज
शाहरुख अगस्त के आखिर में इम्तियाज अली की फिल्म की शूटिंग शूरू करेंगे, जिसमें उनके साथ अनुष्का शर्मा भी होंगी। नवंबर में किंग खान आनंद एल. राय की फिल्म की शूटिंग करेंगे, वे इस फिल्म में एक बौने का किरदार अदा करेंगे। वह आदित्य चोपड़ा से भी एक फिल्म के सिलसिले में बात कर रहे हैं। गौरी शिंदे के साथ उनकी फिल्म पूरी हो चुकी है।

